मेले से वाहनों की बंपर बिक्री, 196 कार और 149 बाइक बिकीं

स्वतंत्र समय, ग्वालियर

ग्वालियर व्यापार मेले से रोड टैक्स में मिलने वाली 50 फीसद की छूट से दुपहिया व चार पहिया (कार) का कारोबार चमक गया है। दो दिन में 329 चार पहिया और 217 दुपहिया वाहन बिके हैं। दूसरे दिन दुपहिया व चार पहिया वाहनों की बंपर बिक्री हुई। 196 कार और 149 दुपहिया वाहन आटोमोबाइल सेक्टर से बिके। परिवहन विभाग के अस्थायी कार्यालय पर वाहनों का सत्यापन किया जा रहा है। इसके बाद ही ग्राहक को वाहन की डिलीवरी दी जा रही है। कंपनियों से आने वाले वाहनों को डीलर आटोमोबाइल सेक्टर में तैयार किए गए शोरूम पर अनलोड करा रहे हैं। वाहनों पर लंबी वेटिंग चल रही है। ऐसे में ग्राहकों से काफी समय पहले ही मेले से वाहन खरीदने के लिए बुक करा दिया था। मेले से चार पहिया वाहन खरीदने के लिए लोग इंतजार में थे। इसके चलते दो दिन में कारों की बिक्री अधिक हुई है। परिवहन विभाग के साथ आटोमोबाइल कारोबारियों ने बिक्री में और बढ़ोतरी के आसार जताए हैं, क्योंकि सोमवार को मकर संक्रांति है। मकर संक्रांति पर 400 से 500 कारों की बिक्री की संभावना मकर संक्रांति के पर्व पर 15 जनवरी को कारों की अच्छी बिक्री होनी की संभावना है। आटोमोबाइल कारोबारी हरिकांत समाधिया का कहना है कि मकर संक्रांति पर 400 से 500 कारों की बिक्री हो सकती है, क्योंकि ज्यादा लोगों ने मकर संक्रांति की बुकिंग कराई है। रविवार को भी कार की बिक्री हुई। ग्वालियर व्यापार मेले से वाहन खरीदने पर रोड टैक्स में 50 फीसद की छूट दी जा रही है। इस छूट से महंगी व लक्जरी गाडिय़ां खरीदने पर बड़ी बचत हो रही है। छोटी गाडिय़ों पर भी काफी बचत हो रही है।

हर दिन बढ़ रही बिक्री

मेले में छूट के साथ वाहनों की बिक्री शुरू होने के बाद से हर दिन बिक्री बढ़ रही है। चार पहिया व दुपहिया वाहन की ओर लोगों का आकर्षण भी बढ़ा है। अधिकतर कंपनियों के वाहन का सत्यापन शुरू हो गया था, लेकिन आडी, बीएमडब्ल्यू, जीप महंगे लक्जरी वाहनों की बिक्री अभी नहीं हो पा रही है। इनके शोरूम तैयार नहीं होने के कारण इनको ट्रेड लाइसेंस नहीं मिल पाए हैं। शोरूम तैयार होने के बाद इनकी भी बिक्री शुरू कर दी जाएगी।

आज तैयार हो जाएंगे शोरूम

आटोमोबाइल सेक्टर में वाहनों की बिक्री शुरू होने के दूसरे दिन बाद भी कई कंपनियों के शोरूम अधूरे हैं। ऐसे में उनको तैयार करने का काम तेज कर दिया गया है। आटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि रविवार को सभी शोरूम तैयार हो जाएंगे। इसके बाद आटोमोबाइल सेक्टर में रौनक और बढ़ेगी। शोरूम नहीं बनने के कारण 39 डीलर को ट्रेड लाइसेंस दिए गए हैं। परिवहन कार्यालय में लाइसेंस के लिए 59 आवेदन पहुंचे हैं।