बुमराह ने दिखा दिया उनके जैसा कोई नहीं , मलिंगा को छोड़ा पीछे

इंडियन प्रीमियर लींग IPL 2025 चल रहा है ,ऐसे मे मुंबई इंडियंस वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच काटे कि टक्कर देखने को मिली। इस मैंच कि हाइलाइट भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे। उन्होने एक बार फिर दिखा दिया कि क्यो उन्हे स्टार गेंदबाज कहा जाता है।ये बुमराह फैंस के लिये,एक ऐतिहासिक पल था। बुमराह ने अब तक 174 विकेट लेते हुए लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है,आपको बता दे कि मलिंगा ने अपने करियर में MI के लिए 170 विकेट लिए थे। बुमराह ने 2013 में MI से डेब्यू किया था और आज वर्ल्ड में नंबर वन बॉलर माने जाते है। उनके हालिया प्रदर्शन ने इस बात पर फिर से मुहर लगा दी है।

धमाकेदार गेंदबाज़ी से बुमराह ने मचाया तहलका

लखनऊ सुपर जायंट्स LSG और मुंबई इंडियंस के बीच कल मैंच खेला गया। बुमराह ने अपनी धारदार गेंदबाज़ी से तहलका मचा दिया। दरअसल उन्होने एक ही ओवर में तीन विकेट झटककर ,मैच का तकता पलट दिया। मैच में बुमराह ने कुल 4 विकेट लिए । ये 4 विकेट MI को जीत दिलाने के लिए बहुत जरुरी थे ।आपको बता दे कि बुमराह IPL से पहले एक मैच के दौरान जख्मी हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने आईपीएल में वापसी बहुत देरी से की। जिसकी वजह से बुमराह शुरुआती चार मुकाबले नहीं खेल पाये थे । इन मुकाबलों मे MI केवल एक ही मैच जीत सकी थी। बुमराह कि वापसी MI के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुई । उन्की वापसी के बाद से टीम ने 6 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की है। खास बात ये हैं कि LSG के खिलाफ उन्होंने पावरप्ले में दो ओवर डाले और अपने स्लोअर बॉल से मार्करम को आउट कर MI को शुरुआती सफलता दिलाई।16वें ओवर में उन्होंने मिलर, समद और आवेश खान को आउट कर LSG की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

161 रनों पर ऑलआउट हो गए LSG के बल्लेबाज

LSG ने टॉस जीता जिसके बाद उन्होने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। MI के लिए सूर्यकुमार यादव और रेयान रिकल्टन  अपनी शानदार बल्लेबाजी करते हुए । टीम को 20 ओवर में 7 विकेट पर 215 रन दिए। बॉलिंग में LSG के लिए मयंक यादव और आवेश खान ने दो-दो विकेट लिए, जबकि दिग्वेश, रवि बिश्नोई और प्रिंस एक विकेट ही ले पाई। MI ने 215 रनों का बड़ा टारगेट दिया था | जिसके बाद LSG के बल्लेबाज ये लक्ष्य भेदने में नाकाम रहे| आयुष बडोनी ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए जबकि कप्तान ऋषभ पंत सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। LSG की टीम 215 रनों के लक्ष्य को पार करना तो दूर की बात है | टीम उसके आस पास भी नहीं पहुंच पाई | LSG की टीम 20 ओवर में 161 रनों पर ऑलआउट हो गई और MI ने 54 रनों से जीत का परचम लहरा दिया।