फ्रेन्ड्स ऑकेस्टा तथा लोक कलाकारों ने शमां बांधा
घंटो फाग , गुलाल ,डांस और मस्ती का दौर चला,संगीत की धुन पर थिरके लोग
राहुल जैन/ललितपुर: बुन्देलखण्ड विकास सेना तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय संस्कृति भाईचारा , उत्साह उमंग और बुन्देली लोक संस्कृति को संजोने वाला 32 वां रंगारंग कार्यक्रम स्थानीय कम्पनी बाग में मनाया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उ. प्र. शासन के राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ मन्नू कोरी और सदर विधायक रामरतन कुशवाहा संगीत की धुनों पर जमकर ठुमके लगाये । राज्यमंत्री मन्नू कोरी ने कहा कि बु. वि. सेना द्वारा अनेक वर्षों से आयोजित करने वाले ऐसे कार्यक्रम हमारी बुन्देली संस्कृति को प्रोत्साहित करते रहते है । सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने भी होली की शुभकामनाएं देते हुए बु. वि. सेना द्वारा आयोजित कार्यक्रम की मुक्तकंठ से प्रशन्सा की ।
इस मौके पर फ्रेन्ड्स ऑकेस्टा के डायरेक्टर विजय जैन कॉफी , अविनाश जैन , भूपेन्द्र सोनी सहित अन्य कलाकारों ने सुमधुर , मस्ती और तरंग के गीतों के माध्यम से जमकर तालियां बटोरी । इसके अलावा रासलीला ग्रुप के कलाकारों ने लोकसंस्कृति से ओत-प्रोत एक से एक शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए । कार्यक्रम के दौरान के डॉ आलोक जैन द्वारा कोरोनाकाल में दिये गये योगदान के लिए तथा बुन्देलखण्ड के कॉमेडी सरताज राजू शुक्ला को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान बुन्देली फाग , अबीर , गुलाल , डांस मस्ती के माध्यम लोगों ने थिरकते हुए जमकर लुत्फ उठाया । तत्पश्चात बुन्देली पारम्परिक पकवान और लजीज भोजन ने लोगों को चटखारे लेने मजबूर कर दिया ।
इस मौके पर ललितपुर के तमाम गणमान्य नागरिक जिनमें सर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन , पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा , भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार चूना , अनिल अंचल , जिला पंचायत सदस्य अमर विश्वकर्मा घुटारी , बंशी बाबू , डॉ राजकुमार जैन , डॉ रामगोपाल साहू , डॉ मनवीर तोमर , हरदयालसिंह एडवोकेट , चन्द्रशेखर पंथ , जिनेन्द्र जैन कॉमरेड , सुशील चौबे , विजय उपाध्याय , अवधबिहारी उपाध्याय , राजेश यादव स. मंजीतसिंह , सरदार वी के , दिनेश गोस्वामी , राजेश लिटौरिया , नरेन्द्र कडंकी , बबली सुडेले, मोहन सैनी , महेन्द्र अग्निहोत्री , मनोज शर्मा , आचार्य लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा , संजय अवस्थी पत्रकार , कुन्दन पाल पत्रकार , हेमंत रोड़ा , भगतसिंह राठौर , अनूप बंसल , अजित भारती , मनीष अग्रवाल , रविचुनगी पत्रकार , कृष्णबिहारी उपाध्याय , विष्णु अग्रवाल गोल्डी अनिल चौधरी एड. , सुनील नुना , राजकुमार समैया , मुकेश जैन , सिद्धार्थ शर्मा , कन्हैया नामदेव , अजय श्रीवास्तव ,राजीव पटवारी , गजेन्द्रसिंह बुन्देला , राजकुमार कुशवाहा , अमरसिंह बुन्देला , अजय पहलवान , कदीर खान , मुन्ना त्यागी , प्रदीप पंडित , सलीम मंसूरी , भीम चौरसिया , अनूप ताम्रकार आनंदमोहन दुबे , मुन्ना राजा , शिवशंकर चौबे , विनीत चतुर्वेदी , महेश श्रीवास्तव , संदीप शर्मा , सतेन्द्र राजा , अंतिम जैन पारौल , अनिल जायसवाल , मुकेश सिंह विजय जैन कटपीश , मनोज जैन इलेक्ट्रॉनिक्स , पार्षद अनुराग जैन शैलू , परवेज पठान , सन्मति सराफ , रवीन्द्र अलया , विवेक चौपड़ा , नीरज कामरेड ,प्रदीप जायसवाल , अनुराग अमर , कल्पेश सहाय , पूजा कश्यप , पुष्पेन्द्र शर्मा , गौरव विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन बृजमोहन रिछारिया और रवि झा ने किया । सदस्य राजेन्द्र गुप्ता और महेन्द्र अग्निहोत्री ने व्यक्त किया ।