बुंदेलखंडीय कुर्मी क्षत्रिय गौर समाज युवा संघठन की ग्राम इकाई का हुआ गठन

फारुक खान /हरदा – बुंदेलखंडीय कुर्मी क्षत्रिय गौर समाज संगठन युवा ग्राम इकाइयों का गठन किया जा रहा है, इकाइयों के गठन अंतर्गत इकाई अध्यक्ष मनोज गौर की अध्यक्षता में एवं जिला संगठन के युवा अध्यक्ष पवन गौर एवं परामर्श समिति के सदस्य कन्हैया लाल जी भंडारी के मार्गदर्शन में ग्राम फुलडी में युवा संगठन का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष विपिन गौर को उपाध्यक्ष गजानंद गौर एवं सत्यम पटेल सचिव गोपाल गौर कोषाअध्यक्ष शिवानंद गौर मीडिया प्रभारी हरिओम गौर सहित 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया नवनिर्वाचित युवा ग्राम इकाई अध्यक्ष विपिन गौर द्वारा गांव में संगठन के विस्तार ,रक्तदान समूह बनाने ,सामाजिक कुरीतियों को धीरे-धीरे समाप्त करने, वृक्षारोपण करने एवं खेलों को बढ़ावा देने हेतु समाज स्तर पर मार्गदर्शन समिति के गठन की बात कही गई