बुरहानपुर के माजिद ने रचा इतिहास, JEE Main में हासिल किए 99.99′

स्वतंत्र समय, बुरहानपुर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात जेईई मेन ( JEE Main  ) 2025 के नतीजे जारी कर दिए। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में देशभर से करीब 12 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 2,50,236 छात्रों ने जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई किया है।

माजिद की JEE Main में ऑल इंडिया रैंक 30 आई 

इस बार मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के माजिद हुसैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.99 परसेंटाइल के साथ प्रदेश टॉप किया है। माजिद को जेईई मेन में 296 अंक प्राप्त हुए हैं, जो कि कुल 300 अंकों में से हैं। उनकी ऑल इंडिया रैंक 30 आई है। इस बड़ी उपलब्धि के बाद माजिद के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और परिवार सहित शिक्षक वर्ग उनकी इस कामयाबी का जश्न मना रहा है। माजिद ने बताया कि वे अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और अपने दो कजिन्स मारिया अली और हुसैन को देते हैं। माजिद के अनुसार उन्हीं की प्रेरणा से उन्होंने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का फैसला लिया।माजिद ने बताया कि मेरी तैयारी जेईई एडवांस के लिए शुरू से ही थी, लेकिन जेईई मेन को अंतिम पड़ाव मानकर मैंने पूरे सिलेबस को रिवाइज किया और परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह से एनालाइज कर रणनीति बनाई।