ट्रक से भिड़ी बस, दो दर्जन यात्री घायल, मथुरा जा रहे थे श्रद्धालु

स्वतंत्र समय, ग्वालियर

उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने के बाद मथुरा जा रहे श्रद्धालु से भरी बस ग्वालियर में आयशर ट्रक से टकरा गई। हादसे में ट्रक में सवार दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। जिनमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है। यह यात्री टक्कर लगने के बाद बस के केबिन में फंस गए थे। जिनको निकालने पुलिस ने रेस्क्यू किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद घायलों को निकाला जा सका। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया है। हादसा शनिवार सुबह आगरा-मुम्बई नेशनल हाइवे पर मोहना के नजदीक हुआ है। मामूली रूप से घायल यात्रियों को पुलिस ने मोहना थाना में ही उपचार कराने के बाद खाना खिलाया है।
तेलांगना से करीब आधा सैकड़ा श्रद्धालु दर्शन करने के लिए निकले थे। यह टूरिस्ट बस में सवार होकर उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे और यहां पर दर्शन करने के बाद शुक्रवार रात को वह मथुरा के लिए रवाना हुए थे। शनिवार सुबह साढ़े छह बजे बस मोहना बायपास पहुंची थी कि भी सामने चल रहे आयशर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। अचानक ब्रेक लगाने पर बस चालक घबरा गया और उसने ब्रेक लगाने का प्रयास किया, लेकिन तेज गति होने के कारण बस आयशर ट्रक में पीछे से जा घुसी। इसके बाद यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर वहां से निकल रहे अन्य वाहन सवार मदद को पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मोहना देवेन्द्र सिंह लोधी, एएसआई बालकिशन, आरक्षक गंभीर, रोहित, रवि व अन्य जवान मौके पर पहुंचे और बचाव में लग गए।

घायल श्रद्धालुओं को बस से निकालने में लगे दो घंटे

सामान्य घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद गंभीर घायलों को उपचार के लिए जेएएच पहुंचाने के बाद पुलिस व स्थानीय लोग बस की केबिन में फंसे यात्रियों के बचाव में जुट गए। केबिन पूरी तरह पिचक गया था। पुलिस ने राहगीरों की मदद से सब्बल और घन से निकालने का प्रयास किया और कटर के साथ ही छ्वष्टक्च भी बुलाई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला और उपचार के लिए भर्ती कराया। पैर में चोट और लगातार खून बहने के कारण दो यात्री बेहोश हो गए थे। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

श्रद्धालुओं को पुलिस ने थाने में इलाज व भोजन कराया

जिन लोगों को हादसे में मामूली चोटें आई थीं, उन्हें पुलिस ने थाने भिजवाया क्योंकि हिंदी उनमें से कोई नहीं जानता था और पुलिस ने ही उनके नास्ते व खाने का इंतजाम किया। थाना परिसर में उनका प्राथमिक इलाज कराने के बाद वहां उनको खाना खिलाया गया।

पुलिस का कहना

इस मामले में एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि एक हादसा हुआ था, जिसमें करीब दो दर्जन के लगभग यात्री घायल हुए थे। समय पर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भिजवाया है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।