Business Idea: वकालत छोड़ 50 हजार से शुरू किया बिजनेस, घर बैठे हो रही 15 लाख की कमाई

Business Idea:आज के समय में भी अधिकतर लोग खेती किसानी करते हैं और खेती किसानी के जरिए ही पैसे कमाकर करोड़पति बन जाते हैं. जैसे-जैसे ऑर्गेनिक खेती को लेकर जागरूकता बढ़ रही है वैसे-वैसे लोग ऑर्गेनिक चीजों का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर कर रहे हैं. वही खेती किसानों के लिए इतनी लाभदायक है कि किसान इसे लंबे समय तक आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और इसकी लागत कम आती है और इससे उत्पादन में भी बढ़ोतरी होती है. ऑर्गेनिक खाद का इस्तेमाल करना किसानों के लिए काफी फायदेमंद होता है इसलिए आज के समय में इसका इस्तेमाल बढ़ रहा है.

बाराबंकी में रहने वाले एक किसान सुनील वर्मा गौशाला के जरिए वर्मी कंपोस्ट का उत्पादन करते हैं और इससे वह सलाना 10 से 15 लख रुपए की कमाई करते हैं. जैविक खाद को एक टिकाऊ बिजनेस मॉडल के तौर पर भी आज के समय में देखा जाता है. सुनील वर्मा के द्वारा कई तरह से जैविक खाद का निर्माण किया जाता है और यह जैविक खाद कई जिलों में सप्लाई होता है.

वर्मी कंपोस्ट से सुनील वर्मा करते हैं लाखों रुपए की कमाई (Business Idea)

Business Idea
Business Idea

सुनील वर्मा ने कहा कि वर्मी कंपोस्ट खाद का काम मेरे पिताजी के द्वारा शुरू किया गया था और उन्होंने 2008 में इसकी ट्रेनिंग कृषि विभाग से ली और इसमें कुछ उनको अनुदान भी मिला. उनकी इच्छा थी कि हम लोग अपने खेतों में रासायनिक और कीटनाशक जहर डाल रहे हैं जिससे लोग बीमार पड़ते हैं इसलिए हमने नेचुरल फार्मिंग के जरिए खेती करें.

उन्होंने बताया कि सन 2020 में मैंने कानून की पढ़ाई की, फिर मैंने हाईकोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस शुरू की, फिर मैंने सोचा वकालत से अच्छा है अपना खुद का बिजनेस किया जाए. क्योंकि ये हितार्थ वाला काम है. फिर मैं प्राकृतिक खेती के तहत जीवा अमृत, घन जीवा अमृत, वर्मी कंपोस्ट आदि बनाने के साथ प्राकृतिक खेती करने लगा. जिसमें मुझे डबल मुनाफा हो रहा है. एक तो जो हम खाद बनाते हैं इसकी काफी ज्यादा डिमांड है, जिससे हमें साल में 10 से 15 लाख रुपए मुनाफा हो जाता है और साथ में हम करीब 2 एकड़ फल व सब्जियों की खेती भी करते हैं.

Also Read:Betul News: पैर स्लिप होने से 100 फीट नीचे झरने में गिरा युवक, कड़ी मशक्कत के बाद मिला शव

उन्होंने बताया कि ₹50000 में इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है. यह बिजनेस कम समय में आपको लखपति बना देगा और सबसे बड़ी बात है कि आज के समय में वर्मी कंपोस्ट खाद का इस्तेमाल भी खूब किया जाता है.