मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार 11 जून को सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक की जाएगी। बैठक में किसानों को बिजली सब्सिडी, इंटीग्रेटेड हेल्थ प्लान जैसे एक दर्जन से ज्यादा मुद्दों पर चर्चा होगी और इसके बाद मंजूरी दी जाएगी। लोकसभा चुनाव के 90 दिनों के बाद एमपी में कैबिनेट बुलाई जाएगी। मानसून से पहले होने वाली इस बैठक को खास कहा जा रहा है। इससे पहले पिछली बैठक आचार संहिता लगने से पहले 14 मार्च 2024 को हुई थी।
इन मुद्दों पर भी हो सकती है चर्चा
जुलाई में होने वाले एमपी विधानसभा के मानसून सत्र पर भी बात हो सकती है। खास तौर पर मोहन सरकार का फोकस जुलाई में पेश होने वित्त बजट पर रहेगा।
सीएम द्वारा विधायकों और मंत्रियों को विभागों से जुड़े हुए कामों को लेकर निर्देश दिए जा सकते है।
लाड़ली बहना योजना का भी रिव्यू किया जा सकता है, क्यूंकि बीते दिनों सीएम ने बाकी बचे नामों को जोड़ने और राशि बढ़ाने की बात कहीं थी।
लोकसभा चुनाव के बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हो सकता है। संभावना है कि प्रदेश के कई आईएएस, आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया जा सकता है।