स्वतंत्र समय, भोपाल
सिंहस्थ ( Simhastha )-2028 को लेकर मोहन कैबिनेट ने बुधवार को इंदौर-उज्जैन में 2312 करोड़ रुपए से ज्यादा के सडक़ निर्माण कार्यों को मंजूरी दे दी है। इसमें उज्जैन सिंहस्थ बायपास को टू लेन से 4 लेन किया जाएगा। 20 किमी की इस सडक़ के निर्माण की लागत 701 करोड़ होगी।
Simhastha के लिए बनेगा उज्जैन-इंदौर के बीच 48 किमी फोरलेन
इसके अलावा सिंहस्थ ( Simhastha )-2028 के लिए उज्जैन-इंदौर के बीच 48 किमी का फोर लेन ग्रीन फील्ड रोड बनेगा। 1370 करोड़ की लागत वाली इस सडक़ की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। यह सडक़ पीथमपुर के औद्योगिक क्षेत्र को भी जोड़ेगी। हिंगोरिया-देपालपुर के बीच टू लेन रोड बनेगी। 32 किमी सडक़ के निर्माण की लागत 239.38 करोड़ रुपए आएगी। इसके साथ ही एक हफ्ते की विदेश यात्रा से लौटने के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में जर्मनी और लंदन से मिले 78 हजार करोड़ रुपए के प्रस्तावों पर चर्चा की। वहीं उद्योग विभाग से संबंधित रियायतों और विधानसभा के शीत कालीन सत्र में पेश होने वाले विधेयकों पर भी मंत्रियों से विचार-विमर्श किया गया।
निवशकों को 884 एकड़ जमीन आवंटन की तैयारी
7 दिसंबर को नर्मदापुरम में होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के दौरान नवकरणीय ऊर्जा के मैन्युफैक्चरिंग पार्ट्स बनाने के लिए 884 एकड़ जमीन निवेशकों को दी जाएगी। पहले 442 एकड़ जमीन चिह्नित की गई थी। अब 442 एकड़ जमीन और आरक्षित कर दी गई है। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि देशभर में 500 गीगावॉट सोलर एनर्जी के लिए काम हो रहा है। इसको लेकर एमपी भी तेजी से काम कर रहा है। नवीकरणीय ऊर्जा में लगने वाली सामग्री के लिए मैन्युफैक्चरिंग पार्क बनाने के लिए एमपी का चयन हुआ है। नर्मदापुरम जिले के बाबई मोहासा में इसके लिए 442 एकड़ जमीन चिह्नित थी। यहीं पर442 एकड़ जमीन और दी जाएगी। इस तरह कुल 884 एकड़ जमीन मैन्युफैक्चरिंग का काम करने वाले निवेशकों को दी जाएगी। इसमें केंद्र सरकार भी सहयोग करेगी।
11 से 26 दिसंबर तक मनेगा जनकल्याण पर्व
प्रदेश में किसान, महिला, युवा और गरीब के कल्याण के लिए सभी जिलों में 11 से 26 दिसंबर तक जन कल्याण पर्व भी मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसके लिए बैठक लेंगे और जनप्रतिनिधियों से शामिल होने के लिए कहेंगे।