IPL 2025 ,चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के बीच कड़ा मुकाबला हुआ । ये IPL का 30 वां मैंच था। जिसमे CSK ने LSG को पांच विकेट से हराकर सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। आपको बता दे को LSG के लिए इस सीजन की तीसरी हार रही।लेकिन इस मुकाबले में सबसे खास रहा महेंद्र सिंह धोनी की वापसी का अंदाज। उन्होने 43 साल की उम्र में भी ये करिशमा कर दिखाया ,और ये साबित कर दिया की शेर कितना भी बूढ़ा क्यों न हो जाये सही समय आने पर दहाड़ ही देता है।ऐसा लगता है की यह कहावत हमारे कैप्टन कूल पर ही बनी है | उन्होने इस मैंच एसा कारनामा कर के दिखाया है की जिस्से हर कोई उन्का जबरा फैन हो गया है ।
धोनी की दहाड़ से हिला LSG, CSK की सीजन में दूसरी जीत!
इस मैंच मे 167 रन का लक्ष्य रखा गया था। जिसमे आखिरी के 5 ओवर में टीम को 56 रन चाहिए थे | ये तो सच है की हिरा अंधेरे में ही चमकता है ऐसा ही कुछ हमारे कैप्टन कूल ने भी कर दिखाया। जब बड़े-बड़े खिलाड़ी चूक जाते हैं, धोनी तब चमकते हैं। उन्होंने 11 गेंदों में 26 रनों की शानदार पारी खेलकर CSK को जीत दिला दी। शिवम दुबे, जो शुरुआत में संघर्ष करते दिखे, उन्होंने भी आखिरी में धोनी के साथ मिलकर 27 गेंदों में 57 रनों की विजयी साझेदारी कर डाली। आखिरी ओवर में दुबे ने चौका जड़कर मैच खत्म कर दिया। मैच में धोनी ने सिर्फ बैट से ही नहीं, बल्कि कीपिंग में भी कमाल दिखाया। उन्होंने एक शानदार कैच पकड़ा, एक स्टंपिंग की और एक रन आउट में भी हिस्सा लिया। यानी धोनी ने यह दिखा दिया की वो आल राउंडर है।
LSG के गेंदबाज नही कर पाये कुछ खास कमाल
166 रनों का टारगेट T20 में मजबूत माना जाता है । लेकिन LSG की गेंदबाजी उतनी असरदार नही थी ,की वो CSK के बल्लेबाजो को शिकस्त नही दे पाए । हांलाकी टीम के कुछ गेंदबाज जैसे रवि बिश्नोई और दिग्वेश पारसाना थोड़ी असरदार दिखे, जबकि बाकी शार्दुल ठाकुर का 19वां ओवर और आवेश खान का आखिरी ओवर LSG को भारी पड़ा |CSK की बॉलिंग में रविंद्र जडेजा और नूर अहमद ने अपनी गेदबाजी से CSK के बल्लेबाजो की सिट्टी पिट्टी गुल कर दी । नूर ने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन दिए, जबकि जडेजा ने दो अहम विकेट झटके – मिचेल मार्श और आयुष बडोनी।LSG के चमकते सितारे ,जो की जीत की गारंटी माने जा रहे थे । निकोलस पूरन और मिचेल मार्श इस मैच में फ्लॉप रहे। पूरन सिर्फ 8 रन बना सके, जबकि मार्श ने 25 गेंदों में 30 रन बनाकर अच्छी शुरुआत गंवा दी। इन दोनों की नाकामी की वजह से टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई।LSG के लिए यह इस सीजन की तीसरी हार रही।