अचानक सड़क बनी नदी, कार पल भर में हुई गायब, शख्स ने ‘मौत के मुंह’ से ऐसे बचाई जान, रोंगटे खड़े हो जाएंगे!

देशभर में मानसून ने जोरदार दस्तक दी है। कई राज्यों में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं और कई जगहों से हादसों की खबरें भी आ रही हैं।

सागर जिले में कार बहने से बाल-बाल बचे लोग

मध्य प्रदेश के सागर जिले के खेरवाहा गांव के पास मंगलवार को एक बड़ा हादसा होन से टल गया। यहां तेज बारिश के चलते नदी में बना एक पुल पानी में डूब गया। इसी दौरान एक कार पुल से गुजर रही थी, तभी वह तेज बहाव में आकर बहने लगी। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

वीडियो में दिखा हादसे का खौफनाक मंजर

वीडियो में देखा गया कि जैसे ही कार पुल के बीच पहुंचती है, पानी का बहाव इतना तेज हो जाता है कि कार संतुलन खोकर बहने लगती है। कार में सवार लोग डर के मारे दरवाजा खोलकर कूदने की कोशिश करते हैं। पानी के तेज दबाव से कार थोड़ी दूर बह जाती है, लेकिन गनीमत यह रही कि वह एक पेड़ से जाकर अटक गई।

पेड़ बना जिंदगी का सहारा

पेड़ के सहारे कार के रुकने से सभी यात्रियों को जान बचाने का मौका मिला। ड्राइवर समेत कार में बैठे बाकी तीन लोग किसी तरह पानी से निकलकर किनारे तक पहुंचे। यदि पेड़ न होता, तो यह हादसा बहुत बड़ा हो सकता था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने भी मदद की और सभी सुरक्षित बाहर निकले।