Tuesday, March 21, 2023
spot_img

कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला आयोजित

नेहरू युवा केंद्र द्वारा शुक्रवार को स्थानीय शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ग्राम मोहरी में कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला आयोजित की गई।

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर: कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में उपस्थित महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्‍द्र प्रकाश इंदौर के.एन.झा पूर्व प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज,अनिल कुमार सैनी प्राचार्य शासकीय आईटीआई, अभिषेक शुक्ला शासकीय आईटीआई ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, द्वीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यशाला में अतिथियों द्वारा बच्चों के भविष्य के संबंध में उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया।

महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एवं व्यापार केंद्र द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के बारे में सभी बच्चों को बताया और उससे होने वाले फायदे के बारे में सभी को अवगत कराया। साथ ही शासन द्वारा संचालित की जा रही योजना की जानकारी दी और विभिन्न योजनाएं जो विद्यार्थियों को पढ़ाई के उपरांत आगे बढ़ने में बहुत ही सहायक होंगी उनकी भी जानकारी दी। इसी क्रम में के एन झा ने विद्यालय के बच्चों को बहुत ही मोटिवेशनल एवं मार्गदर्शक के रूप मे मार्गदर्शन प्रदान किया।

उन्होंने बताया कि हमको आज की टेक्नोलॉजी के हिसाब से पढ़ाई को अपने जीवन में सम्मिलित करना बहुत आवश्यक है। जिससे आगे चलकर हमको परेशानियों, कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।अनिल कुमार सैनी प्राचार्य आईटीआई ने बच्चों को होने वाले विभिन्न अप्रेंटिस कोर्स रोजगार मेला, आईटीआई कर बहुत ही शानदार भविष्य बनाने की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र शर्मा प्रशिक्षण अधिकारी आईटीआई द्वारा किया गया। इस अवसर पर लगभग 100 सहभागी उपस्थित रहे।

कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला आयोजित
Latest Articles
- Advertisment -
Google search engine