जीतू पटवारी को लगा ‘जोर का झटका’, जिसके लिए मांगा था न्याय, उसी ने दर्ज करा दी FIR, जानकर आप भी चौंक जाएंगे!

MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ अशोकनगर जिले के मुंगावली थाना में FIR दर्ज की गई है, और वह भी उस युवक के आरोपों के आधार पर, जो दो दिन पहले उनके पास न्याय की गुहार लेकर आया था। युवक ने आरोप लगाया था कि गांव के सरपंच के पति और बेटे ने उसके साथ मारपीट कर मल खिलाया, लेकिन अब वह अपने बयान से पलट गया है।

बयान से पलटा युवक, लगाए पटवारी पर प्रलोभन देने के आरोप

अब युवक का नया दावा है कि उसने यह गंभीर आरोप जीतू पटवारी के कहने पर लगाए थे। उसने आरोप लगाया कि उसे मोटरसाइकिल और आर्थिक मदद देने का वादा किया गया था। कलेक्टर को दिए शपथ पत्र में उसने बताया कि उसे झूठे बयान के लिए ओरछा ले जाया गया था, जहां कांग्रेस नेताओं और जीतू पटवारी ने उसे गंदगी खिलाने की झूठी कहानी बताने को कहा।

थाना प्रभारी की रिपोर्ट में जातीय वैमनस्य फैलाने की बात

पुलिस के अनुसार, इस झूठे बयान और वीडियो के जरिए विभिन्न जातियों में वैमनस्य फैलाने का प्रयास किया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने कहा कि युवक ने खुद कलेक्टर से मिलकर यह जानकारी दी कि पटवारी ने उसे झूठ बोलने के लिए तैयार किया। इसके आधार पर जीतू पटवारी और उनके साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

जीतू पटवारी का जवाब—‘FIR मेरे लिए मेडल के समान’

जीतू पटवारी ने FIR पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जहां भी दलितों और गरीबों पर अत्याचार होता है, वहां विपक्ष को खड़ा होना ही चाहिए। सरकार को पीड़ितों को न्याय देना चाहिए, लेकिन वे उल्टा मेरे खिलाफ केस दर्ज कर रहे हैं। अगर जेल भेजकर किसी को न्याय मिलता है, तो मैं उसका भी स्वागत करता हूं।” उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश बताया और कहा कि यह उनकी सच बोलने की कीमत है।

कांग्रेस का पलटवार: बीजेपी सत्ता का कर रही दुरुपयोग

मामले पर कांग्रेस पार्टी ने तेज प्रतिक्रिया दी है और इसे राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बताया है। कांग्रेस प्रवक्ताओं ने कहा कि यह एफआईआर बीजेपी सरकार के दबाव में की गई है। पीड़ित युवक को धमका कर बयान बदलवाया गया और अब विपक्ष को डराने की कोशिश की जा रही है। पार्टी ने मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग की है ताकि सच सामने आ सके और राजनीति की आड़ में न्याय की हत्या न हो।