चोइथराम नेत्रालय में आंखों में इन्फेक्शन का मामला, ओटी खोलने की मिली मंजूरी, OT खोलने के बाद अस्पताल प्रबंधन को कराना होंगे तीन कल्चर

इंदौर के चोइथराम नेत्रालय से हाल ही में एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। दरअसल, चोइथराम में 79 मोतियाबिंद ऑपरेशन हुए थे। इसके बाद कुल 9 बुज़ुर्ग मरीज़ों की आँखों में इन्फेक्शन का मामला सामने आया था और सभी ऑपरेशन 20 मार्च को हुए थे। ऐसे में ऑपरेशन में मरीज़ों की आँखों में इन्फेक्शन का मामला देखते हुए जिला प्रशासन ने चोइथराम नेत्रालय का ऑपरेशन थियेटर सील कर दिया था।

इसके अलावा कलेक्टर आशीष सिंह ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच के आदेश जारी कर किए थे। वही जानकारी के मुताबिक़ बता दें आज कलेक्टर ने OT खोलने की अनुमति नेत्रालय को दे दी है। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार लगभग सभी मरीज़ों की आँखों की रोशनी सामान्य होने के बाद कलेक्टर द्वारा यह निर्णय लिया गया है।

वही OT खोलने के बाद 3 कल्चर अस्पताल प्रबंधन को कराना होंगे। तीनों कल्चर नेगेटिव आने के बाद ही ऑपरेशन की अनुमति मिल सकेगी। वहीं यह भी जानकारी मिली है कि 100 ऑपरेशन सफल होने के बाद कैंप की अनुमति दी जाएगी।