चोरल रेंज में अवैध कटाई का मामला, दो वन रक्षक निलंबित, दो अन्य पर कार्रवाई की सिफारिश

इंदौर वन विभाग के अंतर्गत आने वाले चोरल रेंज में लकड़ी माफिया द्वारा किए गए अवैध वृक्ष कटाई के मामले ने विभाग में हड़कंप मचा दिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दो बीट क्षेत्रों में कुल 54 पेड़ों की अवैध रूप से कटाई की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वनमण्डल अधिकारी, इंदौर ने उपवनमंडल अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मंगाई।

अभियान में जुटा वन विभाग, अपराधियों की तलाश जारी

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस अवैध कटाई में आदतन अपराधियों के शामिल होने के संकेत मिले हैं। संबंधित माफिया की तलाश में वन अमला संभावित ठिकानों पर सर्चिंग अभियान चला रहा है।

गश्त बंद, लापरवाही उजागर

जांच में चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि जंगल में पिछले कई महीनों से गश्त नहीं की गई थी। इतना ही नहीं, परिक्षेत्र सहायक द्वारा इस पूरे मामले को वरिष्ठ अधिकारियों से छुपाया गया, जिससे मामले की गंभीरता और भी बढ़ गई।

कर्मचारियों पर कार्रवाई: दो निलंबित, दो पर प्रस्ताव और नोटिस

जांच में लापरवाही और दोषी पाए जाने पर दो वन रक्षकों सुनील जाट और देवेंद्र गुर्जर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं, परिक्षेत्र सहायक देवकरण कदम के विरुद्ध निलंबन का प्रस्ताव मुख्य वन संरक्षक को भेजा गया है। साथ ही, वन परिक्षेत्र अधिकारी सचिन वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।