इंदौर के प्रेम ट्रेड सेंटर में धार्मिक भावनाएँ भड़काने का मामला सामने आया है। जहां पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया। यहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यहां के कुछ लोगों ने गंदगी रोकने के लिए दीवारों पर भगवान गणेश के चित्र बना दिए थे। जो कि हमारे देवताओं का अपमान है कहीं पर भी भगवान के चित्र चिपका कर हमारे देवी-देवताओं का अपमान होना शहर में लगातार इस तरह की घटनाएं बढ़ रही है।
सूचना मिलते ही नाराज़ बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुँचे और हंगामा किया। बजरंग दल के पप्पी ठाकुर ने धार्मिक चित्रों के इस दुरुपयोग पर नाराजगी जताई। मौके पर ही चित्रों को हटवाकर दीवारों पर पुताई करवाई गई। वहीं व्यापारी एसोसिएशन के मनीष चौकसे ने अतिक्रमण और गंदगी को लेकर जल्द ही नगर निगम से शिकायत करने की बात कही
दरअसल, प्रेम ट्रेड सेंटर की दीवारों पर भगवान गणेश के चित्र बना दिए गए थे। जानकारी के अनुसार यह चित्र बिल्डिंग के ही एक व्यापारी ने इसलिए बनवाए ताकि लोग दीवारों पर थूककर गंदगी न फैलाएँ।
लेकिन इस कृत्य से बजरंग दल कार्यकर्ता नाराज़ हो गए। कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुँचकर बिल्डिंग मैनेजमेंट से चर्चा की और नाराजगी जताई। वहीं, व्यापारी एसोसिएशन के मनीष चौकसे ने बिल्डिंग की स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि प्रेम ट्रेड सेंटर के कई हिस्सों में अतिक्रमण और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। चौकसे ने इस मामले में जल्द ही नगर निगम अधिकारियों को शिकायत देने की बात कही।