प्रदीप मिश्रा की कथा में फिर हुई कैटफाइट, लेडी बाउंसर ने महिला पुलिस को पीटा, देखें वीडियो

सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में 4 अप्रैल से आयोजित किया जा रहा है। उज्जैन के बड़नगर रोड स्थित मुरलीपुरा में पंडित प्रदीप मिश्र की शिव पुराण कथा 4 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चलेगी। जहां भी पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण का आयोजन होता है वहां जनसमूह उमड़ पड़ता है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर कथा का आनंद लेते है। वहीं पंडित मिश्रा कथा के दौरान ही भक्तो को निवारण के उपाय भी बताते है। जिसमे संकटों को दूर करने और मनोकामना को पूरा करने के तरीके शामिल होते है। वहीं श्रद्धालु भी उनके द्वारा बताए गए उपायों को करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं।

हाल ही में प्रदीप मिश्रा की कथा के पंडाल के बाहर मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। कथा की सुरक्षा में लगी एक पुलसवाली और महिला बाउंसर के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि महिला बाउंसर और महिला पुलिस आपस में एक दूसरे के बाल खींचती दिखाई दे रही है। लोगों और पुलसकर्मियों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन दोनों नहीं मानी। कुछ देर बाद जैसे-तैसे मामला शांत हुआ।

Also Read – छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, सभी स्कूल-कॉलेज को बंद करने का आदेश हुआ जारी, जाने अपडेट

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, एक दिन पहले भी यहाँ एक विवाद हुआ था। कथा के दौरान जगह पर बैठने की बात को लेकर महिलाओं की मारपीट का एक वीडियो सामने आया था। मारपीट करते वीडियो में आसपास बैठे लोग समझने का प्रयास करते दिख रहे थे। दोनों महिला श्रद्धालुओं के बीच कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते मारपीट होने लगी थी।

आपको बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्रा कथा के दौरान कैसे भोलेनाथ को प्रसन्न किया जाता है, उसके तरीके भी बताते है। साथ ही बिल्वपत्र आदि के माध्यम से भक्तों को विभिन्न समस्याओं के निवारण के बारे में बताते हैं। कई बार कथा में पंडित मिश्रा ने कहा है कि सिर पर लितक लगाने व हाथ में जल का कलश लेकर मंदिर जाने में शर्म कैसी। लोगो का काम है हसना, लेकिन हमारा काम है भोले की भक्ति में मग्न हो जाना। हमें तो शिव की आराधना से मतलब है। वो सब देख रहा है।