Cause Of Wrinkles: खुल गया राज…न बुढ़ापे-न डाइट, इस चीज से चेहरों पर पड़ती हैं झुर्रियां; रिसर्च में बड़ा खुलासा

Cause Of Wrinkles: जब भी झुर्रियों की बात होती है, तो सबसे पहले दिमाग में बढ़ती उम्र या तेज धूप का ख्याल आता है। लेकिन अब अमेरिका की बिंगहैमटन यूनिवर्सिटी की एक नई रिसर्च ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। असल में झुर्रियों की जड़ में उम्र नहीं, बल्कि स्किन में पैदा होने वाला खिंचाव (Stress) जिम्मेदार है।

वैज्ञानिकों ने 16 से 91 साल के लोगों की स्किन का गहराई से स्टडी किया। उन्होंने पाया कि उम्र बढ़ने पर स्किन पहले जैसी लचीलापन (Elasticity) खो देती है। स्किन साइड की तरफ ज्यादा खिंचती है और जब यह रिलैक्स होती है, तब भी उसमें हल्का तनाव बना रहता है। यही खिंचाव जब हद से ज्यादा हो जाता है, तो स्किन सिकुड़ने लगती है और झुर्रियां बन जाती हैं।

क्यो होता है बकलिंग?
इस रिसर्च को जुलाई 2025 में Journal of the Mechanical Behavior of Biomedical Materials में प्रकाशित किया गया है। इसमें बताया गया है कि जब स्किन का कोलेजन और इलास्टिन कमजोर हो जाता है, तो स्किन पूरी तरह वापस अपने पुराने आकार में नहीं लौट पाती। इसे ही बकलिंग (Buckling) कहा जाता है, जैसे कागज मोड़ने पर सिलवटें बन जाती हैं।

सूरज की बुरी किरणों से नुकसान
सिर्फ उम्र ही नहीं, बल्कि तेज धूप में रहने से भी स्किन को भारी नुकसान होता है। सूरज की UV किरणें स्किन के अंदर मौजूद कोलेजन और इलास्टिन को कमजोर कर देती हैं। यही वजह है कि ज्यादा बाहर रहने वाले लोग जैसे किसान कम उम्र में भी झुर्रियों का शिकार हो जाते हैं।

अब इलाज में भी नया मोड़ आया है। वैज्ञानिक माइक्रोमेश पैच और स्पेशल पेप्टाइड्स पर काम कर रहे हैं, जो स्किन में मौजूद स्ट्रेस को कम करके झुर्रियों की रफ्तार को धीमा कर सकते हैं। यानी भविष्य में झुर्रियों को सिर्फ छुपाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि उनकी जड़ को ही खत्म किया जा सकेगा।