CRPF इंस्पेक्टर अच्युतानंद आजाद गिरफ्तार, CBI ने नौकरी के नाम पर लाखों की वसूली के आरोप में कसा शिकंजा

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी इंस्पेक्टर अच्युतानंद आजाद पर नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये की अवैध वसूली करने का गंभीर आरोप है। सीबीआई ने यह गिरफ्तारी भोपाल के बंगरसिया इलाके से की है।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई को इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद जांच एजेंसी ने जाल बिछाकर आरोपी को धर दबोचा। सीबीआई ने आरोपी इंस्पेक्टर को 17 नवंबर की रात करीब 8:55 बजे गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से CRPF महकमे में हड़कंप मच गया है।

नौकरी के नाम पर वसूली का पूरा खेल

सूत्रों के मुताबिक, इंस्पेक्टर अच्युतानंद आजाद नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को अपना निशाना बनाता था। वह CRPF या अन्य सरकारी विभागों में नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम की मांग करता था। कई उम्मीदवार उसके झांसे में आ गए और नौकरी पाने की उम्मीद में उसे लाखों रुपये दे दिए।

आरोप है कि इंस्पेक्टर यह काम अकेले नहीं कर रहा था, बल्कि उसने इसके लिए बिचौलियों का một नेटवर्क बना रखा था। ये बिचौलिए ही संभावित उम्मीदवारों की तलाश करते थे और उनसे पैसे वसूलकर इंस्पेक्टर तक पहुंचाते थे।

पत्नी के खाते में जमा होता था अवैध धन

सीबीआई की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी इंस्पेक्टर बेहद शातिर तरीके से काम कर रहा था। वह रिश्वत की रकम सीधे अपने खाते में लेने से बचता था। इसके लिए वह अपनी पत्नी के बैंक खाते का भी इस्तेमाल करता था। जांच एजेंसी को पता चला है कि आरोपी ने अपने और अपनी पत्नी के बैंक खातों में बिचौलियों के माध्यम से अवैध कमाई जमा कराई थी।

सीबीआई अब इन बैंक खातों की विस्तृत जांच कर रही है ताकि घोटाले के पूरे नेटवर्क और इसमें शामिल अन्य लोगों का पर्दाफाश हो सके। एजेंसी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

CBI ने दर्ज किया केस

गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने आरोपी इंस्पेक्टर अच्युतानंद आजाद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की है। उस पर धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश रचने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सीबीआई आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि इस मामले की सभी कड़ियां जोड़ी जा सकें। एजेंसी को उम्मीद है कि पूछताछ में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं।