CBSE 10th Result 2025 OUT: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर और स्कूल कोड की आवश्यकता होगी।
छात्र अपनी 10वीं की डिजिटल मार्कशीट को DigiLocker प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं। DigiLocker भारत सरकार की डिजिटल सेवा है, जहां आपकी मार्कशीट और प्रमाण पत्र को डिजिटल रूप में स्टोर किया जा सकता है।
डिजिलॉकर से सीबीएसई 10वीं रिजल्ट डाउनलोड करने का तरीका इस प्रकार है:
स्टेप 1: सबसे पहले digilocker.gov.in वेबसाइट पर जाएं या अपने स्मार्टफोन में DigiLocker App डाउनलोड करें। यह ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है।
स्टेप 2: अगर आपके पास पहले से अकाउंट है तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी पिन डालकर लॉगिन करें। यदि नया अकाउंट बनाना है, तो ‘साइन अप’ पर क्लिक करें और आधार नंबर, जन्मतिथि, नाम व अन्य जानकारी भरें। इसके बाद मोबाइल नंबर पर आए OTP से वेरिफाई करें।
स्टेप 3: लॉगिन के बाद ऐप या वेबसाइट के डैशबोर्ड में जाएं। यहां ‘Education’ सेक्शन में जाकर CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) विकल्प चुनें।
स्टेप 4: अब वर्ष 2025 और कक्षा 10वीं का चयन करें। यह सुनिश्चित करें कि आप सही परीक्षा वर्ष चुन रहे हैं।
स्टेप 5: इसके बाद अपना रोल नंबर और जन्म तिथि भरें। सभी जानकारियां सावधानी से भरें क्योंकि गलत जानकारी देने से आपकी मार्कशीट नहीं खुलेगी।
स्टेप 6: डिटेल्स भरने के बाद आपकी डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी। आप इसे ‘Save to Locker’ करके अपने अकाउंट में सेव कर सकते हैं। साथ ही, पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करके इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।