CBSE Class 12 Board Exam 2024: छात्रों को स्कूल जाने से ज्यादा इंतजार होता है एक्साम का और एग्जाम के टाइम टेबल का। सभी यहीं सोचते है कि हमारी एक्साम हो और कब हम फ्री हो जाए। इसी को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी है। जानकारी के मुताबिक बता दें सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 10 अप्रैल 2024 के बीच होगी। सीबीएसई कक्षा 10 परीक्षा 2024 13 मार्च को खत्म होंगी जबकि सीबीएसई कक्षा 12 परीक्षा 2024 2 अप्रैल 2024 को समाप्त होगी।
ज्यादातर स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा के साथ ही जेईई मेन परीक्षा भी देंगे
हालांकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 12वीं गणित विषय के ज्यादातर स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा के साथ ही जेईई मेन परीक्षा भी देंगे। जो देश के अलग अलग प्रतिष्ठित कॉलेजों में इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन के लिए एक नेशनल लेवल का कंपटीशन एग्जाम है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
Also Read – Petrol-Diesel Price : जानें आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जारी हुए लेटेस्ट रेट
बोर्ड परीक्षा के बीच 14 दिन का समय
जेईई मेन 2024 परीक्षा का शेड्यूल एनटीए ने jeemain.nta.ac.in पर पहले ही जारी कर दिया था। परीक्षा हर साल दो सेशन यानी जनवरी और अप्रैल में आयोजित की जाती है। सेशन 1 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा, जबकि जेईई मेंस सेशन 2 परीक्षा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएगी। सीबीएसई के अनुसार, कक्षा 10, 12 की डेटशीट 40,000 से अधिक subject combinations से बचते हुए तैयार की गई है ताकि कोई भी दो सब्जेक्ट एक ही डेट पर न पड़ें। आम तौर पर दोनों क्लास में एक स्टूडेंट की तरफ से चुने जाने वाले दो विषयों के बीच पर्याप्त अंतर दिया गया है।
किस सेशन की डेट हुई क्लैश?
सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू होगी और 02 अप्रैल 2024 को खत्म होगी। वहीं, इंजीनियरिंग संस्थान में एडमिशन के लिए होने वाली जेईई परीक्षा 2 सेशन में होगी (JEE Main 2024). जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा 24 जनवरी से 01 फरवरी 2024 के बीच और सेशन 2 परीक्षा 1 अप्रैल 2024 से शुरू होगी। ऐसे में CBSE 12वीं और JEE सेशन 2 परीक्षा के क्लैश होने की स्थिति बन रही है।