10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल बदला, CBSE ने जारी किया नोटिस

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अहम सूचना जारी की है। बोर्ड ने कुछ विषयों की परीक्षा तिथियों में संशोधन किया है। इस संबंध में सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिन विषयों की परीक्षाएं पहले एक ही दिन निर्धारित थीं, अब उनके आयोजन की तारीख आगे बढ़ा दी गई है।

3 मार्च 2026 की परीक्षाओं का बदला कार्यक्रम

सीबीएसई द्वारा जारी नए नोटिफिकेशन के अनुसार, 3 मार्च 2026 को प्रस्तावित 10वीं और 12वीं की कुछ विषयों की परीक्षाएं अब अलग-अलग नई तिथियों पर आयोजित होंगी। 10वीं बोर्ड की जो परीक्षाएं पहले 3 मार्च को होनी थीं, वे अब 11 मार्च 2026 को कराई जाएंगी।

वहीं, 12वीं बोर्ड की 3 मार्च को निर्धारित परीक्षा अब 10 अप्रैल 2026 को आयोजित होगी। बताया गया है कि 3 मार्च को 10वीं कक्षा में तिब्बती, जर्मन जैसी भाषाओं की परीक्षा प्रस्तावित थी, जबकि 12वीं कक्षा में लीगल स्टडीज का पेपर रखा गया था।

किस वजह से बदली गई परीक्षा की तारीखें?

सीबीएसई ने अपने नोटिफिकेशन में परीक्षा तिथियों में बदलाव की स्पष्ट वजह नहीं बताई है। हालांकि, माना जा रहा है कि यह फैसला प्रशासनिक कारणों के चलते लिया गया है। बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि बाकी सभी विषयों की परीक्षाएं पहले से तय शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी। साथ ही स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे इस बदलाव की जानकारी छात्रों और अभिभावकों तक समय पर पहुंचाएं, ताकि किसी तरह की असुविधा न हो।

110 दिन पहले जारी हुई थी डेटशीट

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की डेटशीट 30 अक्टूबर 2025 को जारी कर दी थी। यह डेटशीट परीक्षा शुरू होने से करीब 110 दिन पहले घोषित की गई थी, ताकि छात्रों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके। बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी।

अब कब समाप्त होंगी बोर्ड परीक्षाएं?

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं अब 11 मार्च 2026 को समाप्त होंगी। वहीं, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 10 अप्रैल 2026 तक चलेंगी। ऐसे में छात्रों को सलाह दी गई है कि वे नई डेटशीट के अनुसार अपनी तैयारी की योजना बनाएं और किसी भी अपडेट के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।