मातामण्ड मंदिर सहित आसपास के क्षेत्र में शुरू हुआ सीसी निर्माण कार्य

नपाध्यक्ष प्रतिनिधि सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया निरीक्षण, नाली के ऊपर का अतिक्रमण भी हटवाया

पवन कुशवाह/ब्यावरा- स्थानीय मातामण्ड मोहल्ला स्थित शीतला माता मंदिर के सामने एवं मंदिर से कुशवाहा धर्मशाला तक जाने वाले रास्ते में नगर पालिका परिषद के द्वारा सीसी रोड का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। जहां नगर पालिका परिषद के विशेष प्रयासों के बाद इस कार्य को शुरू किया गया है। वहीं रास्ते में नाली के ऊपर वर्षों पुराने अतिक्रमण को भी नगर पालिका परिषद द्वारा हटवाया गया है। यहां एक सुव्यवस्थित सीसी सड़क बनाने का कार्य शुरू हो गया है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया व गुणवत्ता को लेकर निर्देश दिए।

इस अवसर पर भाजपा ने रमेश साहू, मकलेश चौहान सहित वार्ड के कई लोग मौजूद रहे। माता शीतला के मंदिर से जाने वाले इस मार्ग में सीसी सड़क के निर्माण के बाद स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी। वर्षों से यहां लोगों को कीचड़ का सामना करना पड़ रहा था। जिससे आमजन खासे परेशान थे। लेकिन अब यहां सीसी निर्माण कार्य शुरू होने के बाद लोगों में उत्साह का वातावरण है।

25 लाख में बनेगा 450 मीटर सीसी रोड-

इस बारे में जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद के इंजीनियर रूपेश नेताम ने बताया कि हमने नाली के ऊपर किए गए अतिक्रमण को जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हटवाया है और आप यहां एक व्यवस्थित सीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मातामण्ड मंदिर से कुशवाह धर्मशाला तक बनने वाले इस मार्ग की लंबाई
450 मीटर व 3.5 मीटर चौड़ाई है। जिसकी लागत 25 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि मार्ग का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण तरीके से कराया जाएगा इसके लिए नगरपालिका की टीम यहां सतत निरीक्षण भी कर रही है। साथ ही नई पाइप लाइन के माध्यम से लोगों को नए कनेक्शन भी दिए जा रहे हैं। ताकि सीसी रोड बनने के पूर्व सभी लोगों को कनेक्शन मिल सके और बाद में किसी भी प्रकार से सीसी रोड के साथ छेड़छाड़ ना हो।

इनका कहना है

मातामण्ड मंदिर पर जाने में लोगों को समस्या आती थी, लेकिन अब यहां से कुशवाह धर्मशाला तक सीसी रोड बनाने का कार्य शुरू किया गया है। हमने लोगों से आग्रह किया कि वे नाली के ऊपर के अतिक्रमण को हटाएं ताकि सीसी रोड व्यवस्थित बन सके।