मतदाता दिवस पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पन्ना पुलिस के सभी कार्यालयों, थानों और चौकियों में ली गई “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” की शपथ

मतदाता दिवस पर पन्ना जिले के सभी पुलिस कार्यालय में दिलवाई गयी शपथ जिले के लगभग 900 पुलिसकर्मी सहित,एस ए एफ, एवम होमगार्ड के कर्मचारी शामिल रहे हैं।

पवन पाठक/पन्ना- मतदाता दिवस पर पुलिस मुख्यालय के निर्देशों का पालन करते हुए आज 25 जनवरी 2023 को पन्ना जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रक्षित केंद्र, पुलिस नियंत्रण कक्ष, सभी एसडीओपी कार्यालय एवम थानो चौकियों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ ग्रहण की गई।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा सभी पुलिस कर्मचारियों को अपने और अपने वयस्क परिजनों के मतदाता पहचान पत्र बनवाए जाने और मतदान में अनिवार्य रूप से भागीदारी करने के लिए प्रेरित भी किया । भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और मताधिकार का प्रयोग करने से हमारा लोकतंत्र और मज़बूत होता है।

“हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं की हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवम शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।”

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पन्ना जिले के लगभग 900 पुलिस , एस ए एफ, एवम होमगार्ड के कर्मचारी शामिल रहे हैं।