गुरु रविदास जी महाराज का 646 वा प्रकाश पर्व समारोह 4 फरवरी से

संजय गुप्ता/ जबलपुर – गुरु रविदास धाम नर्मदा तट ग्वारीघाट जबलपुर के नेतृत्व में गुरु रविदास जी महाराज का 646 वा प्रकाश पर्व समारोह संपूर्ण जबलपुर जिले में दिनांक 04.02.2023 से 05.02.2023 तक बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जावेगा जिसमें शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 200 से अधिक गुरु रविदास जी की प्रतिमा एवं झांकियां स्थापित की जाएगी दिनांक 05.02.2023. को संपूर्ण जिले में स्थापित प्रतिमा एवं झांकियां डॉक्टर अंबेडकर चौक हाईकोर्ट के पास एकत्रित होंगे जहां से विशाल शोभायात्रा का शुभारंभ दोपहर 01 बजे एडवोकेट एन.सी. कुरील. स्थाई संरक्षण द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जावेगा शोभायात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष एवं बच्चों शामिल होंगे शोभा यात्रा संपूर्ण शहर का भ्रमण करते हुए गुरु रविदास धाम ग्वारीघाट पहुंचेगी जहां पर मुख्य आयोजन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है |


इस अवसर पर माननीय आकाश आनंद जी राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बसपा एवं माननीय राम जी गौतम राज्यसभा सांसद बसपा मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किए गए हैं विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्री कांत प्रदेश प्रदेश प्रभारी बसपा माननीय रमाकांत पिप्पल जी प्रदेश अध्यक्ष बसपा मध्य प्रदेश माननीय राम दास शास्त्री प्रदेश धर्माचार्य श्रीमती मालती चौधरी जी पार्षद माननीय मथुरा प्रसाद चौधरी जी पार्षद कुमारी कृष्ण दास जी पार्षद श्रीमती शारदा कुशवाहा जी पार्षद माननीय सोनेलाल चौधरी जी वरिष्ठ समाजसेवी माननीय मुन्ना सतनामी वरिष्ठ समाजसेवी होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय टीकाराम रवि जी अध्यक्ष करेंगे


गुरु रविदास धाम ग्वारीघाट जबलपुर के पदाधिकारी गण एडवोकेट एन.सी. कुरील.टीकाराम रवि लखन लाल चौधरी एडवोकेट अरविंद चौधरी सेठ बालकिशन चौधरी यमेश चौधरी बाबूलाल चौधरी डॉक्टर मनी चौधरी हसनाथ चौधरी एडवोकेट पहलाद चौधरी एडवोकेट अरुण रोहिताश एडवोकेट रूप नारायण चौधरी राधेश्याम सतनामी दुर्गा चौधरी राकेश चौधरी राकेश समुंद्रे गुड्डू यादव एडवोकेट संतोष चौधरी मुन्ना मास्टर हंसराज बबलू बाबा गणेश पेंटर रूपलाल सतनामी मुन्नी लाल अहिरवार एडवोकेट राजेश चौधरी एडवोकेट राकेश चौधरी एडवोकेट नवीन रैदास एडवोकेट राजेंद्र वर्मा एडवोकेट मुकेश चौधरी एडवोकेट विजय चौधरी गणपत चौधरी शेखर चौधरी एडवोकेट लखन अहिरवार आदि पत्रकार वार्ता में उपस्थित सम्मिलित
आदि लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील संपूर्ण नगर वासियों से की है|