केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिलेगा बड़ा तोहफा, DA में हो सकती है इतनी बढ़ोतरी, जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी और पेंशन?

केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी दे सकती है। खबर है कि सरकार इस साल की दूसरी छमाही के लिए महंगाई भत्ता (DA) तीन फीसदी बढ़ाकर 45 फीसदी कर सकती है। डीए में होने वाली बढ़ोतरी एक जुलाई 2023 से प्रभावी होगी। हालांकि, अभी तक सरकार की तरफ से डीए में बढ़ोतरी को लेकर आधिकारिक रूप से कोई भी ऐलान नहीं हुआ है। ऑल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि वे महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं।

जल्द कैबिनेट में आ सकता है 3% डीए वृद्धि का प्रस्ताव

दरअसल, साल में 2 बार केन्द्र सरकार द्वारा कर्मचारियों पेंशनरों का डीेए बढ़ाया जाता है, जो कि श्रम मंत्रालय द्वारा जारी AICPI इंडेक्स के आंकड़े पर निर्भर करता है। विभाग द्वारा जनवरी से जुलाई तक के AICPI इंडेक्स के आंकड़े जारी कर दिए गए है, जिससे डीए का स्कोर 45% से पार रहा है, ऐसे में डीए में 3% वृद्धि तय मानी जा रही है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द केंद्रीय वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग द्वारा डीए में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार कर अंतिम मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा और यहां से मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्रालय द्वारा आदेश जारी किए जाएंगे।

Also Read – Mandi Bhav: मंडी में मूंग में तेजी, बढ़े डॉलर चना के दाम, जानें आज का लेटेस्ट रेट

पिछली बार हुआ था 4 फीसदी का इजाफा

गोपाल मिश्रा पीटीआई को बताया कि जून 2023 का सीपीआई-आईडब्ल्यू 31 जुलाई, 2023 को जारी किया गया था। हम महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत अंक की बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है। इससे पहले डीए में बढ़ोतरी 24 मार्च, 2023 को हुआ था और ये जनवरी, 2023 से प्रभावी है। तब सरकार ने डीए में चार फीसदी का इजाफा किया था, जिससे ये 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो गया था।

45 फीसदी डीए का लाभ मिलना तय

वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को 42 फीसदी डीए और डीआर का लाभ मिल रहा है, जो 3% वृद्धि के बाद 45% हो जाएगा। यह साल की दूसरी बढ़ोतरी होगी। उम्मीद है कि सितंबर में डीए में 3 फीसदी वृद्धि का ऐलान हो सकता है, चुंकी इसे 1 जुलाई 2023 से लागू किया जाएगा, ऐसे में 2 महीने का एरियर भी मिलेगा। अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपये है तो 45 फीसदी डीए के हिसाब से करीब 10 हजार रुपये सैलरी बढ़ जाएगी, वही एचआर में बढ़ोतरी होती है तो सैलरी में भी बंपर वृद्धि होने के संकेत है। इससे लगभग 47.58 लाख कर्मचारियों और लगभग 69.76 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा.