केंद्र सरकार ने टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए देश के सात राज्यों में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क की मंजूरी दी है | पीएम मोदी ने ट्वीट पर कहा की पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क 5F (फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फैशन टू फॉरेन) विजन के अनुरूप कपड़ा क्षेत्र को बढ़ावा भी मिलेगा |
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि यह कदम टेक्सटाइल क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा प्रदान करने वाला है,करोड़ों का निवेश आकर्षित करेगा और लाखों नौकरियां भी पैदा करेगा |
जानें किन राज्यों में बनेगा टेक्सटाइल पार्क
तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, एमपी और यूपी पीएम मित्रा मेगा टेक्सटाइल पार्क विकसित कराये जाएंगे | इस योजना को अगले पांच सालों के अन्दर पूरा किया जाएगा | जिसमें 4,445 करोड़ रुपये की राशि खर्च कि जाएंगी | वहीं इस योजना से 7 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 14 लाख को परोक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होने की उम्मीद है |
कपड़ा निर्यात में अब भारत बनेगा विश्व चैम्पियन
पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क के माध्यम से घरेलू निर्माताओं को अंतर्राष्ट्रीय कपड़ा बाजार में समान मौके दिए जाएंगे और इसकी मदद से भारत कपड़ा निर्यात में सभी क्षेत्रों में विश्व चैम्पियन बनने के मार्ग पर आगे बढ़ेगा |
आज हमारे देश का टेक्सटाइल उद्योग निर्यात में तेजी से आगे बढ़ रहा है | पिछले साल के मुकाबले इस क्षेत्र में 41 प्रतिशत की वृद्धि हुई है |
भारत दुनिया में कपड़ों का छठा सबसे बड़ा निर्यातक
वर्तमान में भारत दुनिया में कपड़ों का सबसे बड़ा निर्यातक है | केंद्र सरकार के प्रयासों के चलते देश में बढ़-चढ़ कर कपड़ों का बड़ी मात्र में उत्पादन किया जा रहा है | पहले अप्रैल-जून 2013-14 में भारत से 8638 करोड़ रुपये के कपड़े का उत्पादन किया गया था |
वहीं अब 2022-23 में 17204 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ है | वर्तमान में हैंडलूम जैसे उद्योग आज लाखों ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के लोगों के लिए रोजगार का सबसे बड़ा माध्यम बने हुए हैं |