CG Naxal Encounter: दक्षिणी अबूझमाड़ क्षेत्र में शनिवार शाम को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इस कार्रवाई में जवानों को एके-47, सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), और अन्य अत्याधुनिक हथियार मिले हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि मुठभेड़ में बड़े कैडर के नक्सली मारे गए हैं।
इस संघर्ष में दंतेवाड़ा जिला डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम ने वीरगति प्राप्त की। सुरक्षाबलों की यह बड़ी सफलता नक्सल विरोधी अभियान में एक अहम मानी जा रही है। शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है, और उनके बलिदान को नक्सल उन्मूलन की दिशा में महत्वपूर्ण बताया गया है।
नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि दक्षिणी अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर शुक्रवार को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और बस्तर जिलों से स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के बल को अभियान पर भेजा गया था। जवानों ने दुर्गम नदी-नालों को पार करते हुए और घने जंगलों के भीतर कई किलोमीटर तक पैदल सफर किया। इस दौरान नक्सलियों ने जवानों को देखकर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
शनिवार शाम से लेकर अब तक रुक-रुक कर कई दौर की मुठभेड़ हुई है। जवानों ने साहसपूर्वक मुकाबला करते हुए चार वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया और घटनास्थल से एके-47 व एसएलआर जैसे अत्याधुनिक हथियार बरामद किए। हालांकि इस ऑपरेशन में डीआरजी के प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए। अभियान से जुड़े जवानों के लौटने के बाद मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।