CG Train Cancelled List: यात्रीगण, कृपया ध्यान दें! रेलवे ने इन 9 ट्रेनों को किया रद्द, यात्रा की योजना बनाने से पहले पढ़ें ये खबर

CG Train Cancelled List: भारतीय रेलवे ने 26 से 29 सितंबर 2024 तक कई ट्रेनों को रद्द किया है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है। इस दौरान कुछ प्रमुख ट्रेनें, जो रद्द की गई हैं। यात्रियों को यात्रा की योजना बनाने से पहले इन ट्रेन रद्दीकरणों की जानकारी जरूर लेनी चाहिए। इसके अलावा, कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं, इसलिए यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या IRCTC पर जानकारी की जांच करना उपयोगी रहेगा।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार, 26 सितंबर से 29 सितंबर 2024 तक बिलासपुर डिवीजन के भाटापारा और हथबंध रेलवे स्टेशनों के बीच विकास कार्यों के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान रेलवे ने 9 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इन रद्दीकरणों का मुख्य कारण रेलवे लाइन की मरम्मत और विकास कार्य है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की जा सके। रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी के लिए यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या अपने संबंधित स्टेशन से स्थिति की जांच करें ताकि अनावश्यक असुविधा से बचा जा सके। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 26 से 29 सितंबर 2024 के बीच कुछ ट्रेनों को विकास कार्यों के कारण रद्द कर दिया है। रद्द की गई ट्रेनों की सूची इस प्रकार है:

1. ट्रेन नंबर 08727: बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल (26 सितंबर को रद्द)
2. ट्रेन नंबर 08719: बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल (26 और 29 सितंबर को रद्द)
3. ट्रेन नंबर 08261: बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल (27 सितंबर को रद्द)
4. ट्रेन नंबर 08275: रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल (रद्द)
5. ट्रेन नंबर 08276: जूनागढ़-रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल (8 सितंबर को रद्द)
6. ट्रेन नंबर 08280: रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल (28 सितंबर को रद्द)
7. ट्रेन नंबर 08728: रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पेशल (29 सितंबर को रद्द)
8. ट्रेन नंबर 08734: बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल (29 सितंबर को रद्द)
9. ट्रेन नंबर 08733: गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू स्पेशल (29 सितंबर को रद्द)

देरी से चलेंगी ट्रेनें:

• ट्रेन नंबर 12860: गीतांजलि एक्सप्रेस (हावड़ा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) 2 घंटे की देरी से चलेगी।
• ट्रेन नंबर 22894: हावड़ा-साई नगर शिरडी एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चलेगी (26 सितंबर को)