Old Woman Dances On Kajre Re Song: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई कह रहा है ‘चाचाजी छा गए!’ इस मजेदार वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स बॉलीवुड के सुपरहिट गाने ‘कजरा रे’ पर ऐसे नाचे कि लोगों की नजरें ही थम गईं।
वीडियो किसी शादी या पारिवारिक फंक्शन का लग रहा है, जहां डीजे पर जब ‘कजरा रे’ बजता है तो सफेद कुर्ता-पायजामा पहने हुए चाचाजी स्टेज पर आते हैं और जबरदस्त डांस करना शुरू कर देते हैं। उनके डांस मूव्स और एक्सप्रेशन्स इतने शानदार होते हैं कि वहां मौजूद हर कोई ताली बजाने पर मजबूर हो जाता है।
Ch!ch∆ maksad bhul gaye 🤣😂 pic.twitter.com/SrYrwqc3BP
— Kungfu Pande 🇮🇳 (Parody) (@pb3060) July 30, 2025
वीडियो में चाचाजी के आत्मविश्वास और स्टाइल को देखकर लोग उन्हें “डांसिंग किंग” कहने लगे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @pb3060 नाम के हैंडल से शेयर किया गया इस वीडियो को कुछ ही समय में हजारों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं।
कमेंट सेक्शन में लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं –
एक यूजर ने लिखा, ‘ऐश्वर्या राय को सच में टक्कर दे दी!’
दूसरे ने कहा, ‘चाचाजी की एनर्जी देख कर मैं तो खुद शर्मा गया!’
तीसरे ने लिखा, ‘ये हैं असली स्टार – उम्र बस नंबर है!’
हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो किस जगह का है और चाचाजी कौन हैं, लेकिन उनका देसी स्टाइल और जबरदस्त एनर्जी ने सोशल मीडिया पर उन्हें सुपरस्टार बना दिया है।