स्वतंत्र समय, भोपाल/ दमोह
टीवी कलाकार चाहत पांडे ( Chahat Pandey ) के घर अचानक पुलिस आ धमकी और उनकी मां की घरेलू सामग्री को कुर्क कर लिया। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि लोन न चुकाने पर न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। चाहत पांडे ने आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ा था, लेकिन वे हार गईं थीं। एक समय वह बिग बॉस में भी नजर आई, इसलिए चर्चा में हैं। दरअसल, मामला छह साल पुराना है। चाहत की मां ने एक कार के लिए दो लाख 40 हजार रुपए का लोन लिया था। उनकी मां ने अभी तक उस लोन की राशि नहीं चुकाई, जिसके बाद ये मामला कोर्ट में चला गया। कोर्ट में इस केस की सुनवाई हुई। जिसके बाद आदेश दिया गया कि चाहत की मां की घरेलू सामग्री को कुर्क किया जाए। इसी सिलसिले में शनिवार को पुलिस उनके घर पहुंची और फर्नीचर सहित अन्य सामग्री कुर्क कर ले गई।
Chahat Pandey के घर पहले भी दो बार टीम गई थी कुर्की करने
पूरे मामले को लेकर फाइनेंस कंपनी की ओर से अधिवक्ता अजय पटेल ने बताया कि चाहत पांडेय ( Chahat Pandey ) की मां भावना पांडेय द्वारा वर्ष 2019 में चार पहिया वाहन के लिए दो लाख 40 हजार रुपए का लोन लिया गया था। ब्याज सहित यह राशि 4 लाख 62 हजार रुपए पहुंच गई थी, लेकिन उनके द्वारा यह राशि जमा नहीं कराई गई थी। जिस पर कंपनी द्वारा अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में याचिका लगाई गई। न्यायालय द्वारा पेशी के बाद पूरी राशि देने का आदेश पारित किया। इसके बावजूद भी भावना पांडेय द्वारा राशि जमा नहीं की गई। जिस पर न्यायालय द्वारा कुर्की वारंट जारी किया गया। वकील ने बताया कि इससे पहले भी टीम दो बार कुर्की करने पहुंची थी, लेकिन टीम को वापस लौटना पड़ा। जिसके बाद न्यायालय द्वारा पुलिस बल के माध्यम से कुर्की कराने का आदेश दिया गया। जिस पर पुलिस टीम कुर्की करने आई है।