Instant Karma! चेन चोरी करना शातिर चोर को पड़ा भारी, फिर हुआ कुछ ऐसा कि Video देख लोग बोले-‘जैसे करोगे, वैसे भरोगे’

Chain Snatcher Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता है। कभी हंसाने वाला, कभी रुलाने वाला, तो कभी झकझोर कर रख देने वाला। ऐसा ही एक सस्पेंस से भरा वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक चोर चोरी करने आता है लेकिन खुद ही बुरी तरह गिर पड़ता है। लोग इसे देखकर कह रहे हैं, ‘जैसा करोगे, वैसा भरोगे!’

कहां की है घटना?
यह घटना उत्तराखंड के हरिद्वार की है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला अपनी बच्ची के साथ स्कूटी पर जा रही होती है। तभी अचानक एक बाइकर फुल स्पीड में आता है और उसकी चेन छीनने की कोशिश करता है। लेकिन नसीब का खेल ऐसा पलटता है कि चोर के हाथ चेन लगती ही नहीं और आगे जाकर वो खुद ही बाइक समेत गिर पड़ता है!

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया:
एक यूजर ने लिखा:’भगवान सब देख रहा है, ये तो इंस्टेंट करमा है!’
दूसरे ने कहा:’किसी का बुरा करोगे तो तुम्हारे साथ भी बुरा ही होगा!’
तीसरे ने कमेंट किया:’चोरी करने आया था, और खुद ही जमीन पर गिर पड़ा – वाह रे किस्मत!’

सबक क्या है?
इस वीडियो से एक चीज साफ है, अपराध का रास्ता कभी भी सही नहीं होता। चाहे आप कितने भी शातिर क्यों न हों, एक न एक दिन पकड़े ही जाओगे। और कई बार तो तुरंत सजा भी मिल जाती है, जैसा इस चोर के साथ हुआ।