हाइब्रिड मॉडल में ही खेली जाएगी Champions Trophy, ICC ने लगाई मुहर, अब इस देश में होंगे भारत के मैच

आईसीसी (International Cricket Council) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर एक डील साइन हो गई है। इस टूर्नामेंट का आयोजन एक हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण क्रिकेट संबंधों को देखते हुए मैचों की मेज़बानी और वेन्यू पर सहमति बनी है। टूर्नामेंट का आयोजन फरवरी 2025 में होगा।

हाइब्रिड मॉडल की प्रणाली

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अब एक हाइब्रिड मॉडल में किया जाएगा, जिसका मतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों की मेज़बानी देशों के हिसाब से अलग-अलग होगी। इसके अनुसार, भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी, जबकि पाकिस्तान अपनी टीम को 2026 के टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत नहीं भेजेगा और कोलंबो (श्रीलंका) में अपने मुकाबले खेलेगा। इस हाइब्रिड मॉडल को लेकर आईसीसी और पीसीबी के बीच सहमति बन चुकी है।

पाकिस्तान की नाराजगी और PCB का फैसला

चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले इस मॉडल को लेकर विरोध जताया था। पाकिस्तान ने इस फैसले को स्वीकार करने से इंकार कर दिया था, क्योंकि उसने स्पष्ट रूप से कहा था कि टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में ही होना चाहिए। हालांकि, बीसीसीआई (BCCI) के पक्ष में फैसला आने के बाद और आईसीसी के दबाव के तहत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी जिद छोड़ दी और हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया।

BCCI और PCB के बीच समझौता

हालांकि, बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि भारत पाकिस्तान नहीं जाएगा और चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को अपने मुकाबले भारत में खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके बाद पाकिस्तान ने इस फैसले का विरोध किया और इसे लेकर नाराजगी जताई थी। लेकिन अब इस विवाद का हल हाइब्रिड मॉडल के रूप में निकला है। इसके अनुसार, पाकिस्तान अपने घरेलू मुकाबले कोलंबो में खेलेगा और भारत में टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले नहीं खेलेगा।

चैंपियंस ट्रॉफी का ऐतिहासिक पहलू

चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी संस्करण 2017 में इंग्लैंड में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया था। इसके बाद अब आठ साल बाद यह टूर्नामेंट 2025 में पुनः आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट का शेड्यूल जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है, और माना जा रहा है कि इसका आयोजन फरवरी के अंत में हो सकता है।