शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। कलेक्टर आर.उमा महेश्वरी के निर्देशानुसार ग्राम निदानपुर, प्राणपुर मोहनपुर में नल जल योजना के तहत जल संसाधन विभाग, पीएचई द्वारा डाली गई पाइप लाइनों एवं अन्य कार्यों का चंदेरी एसडीएम निधि सिंह ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के उपरांत पाया गया कि ग्राम प्राणपुर में नल जल योजना के तहत जो नल कनेक्शन घरों पर किए गए थे उक्त घरों में पानी नहीं पहुंचने शेष ग्रामों में करीब 360 नल जल कनेक्शन नहीं होने के कारण संबंधित ठेकेदार एवं ऑपरेटर को उक्त पर्याप्त मात्रा में दिए गए घरों में नल कनेक्शन में पानी पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया था।
निरीक्षण के उपरांत ग्राम प्राणपुर के ठेकेदार एवं संबंधित ऑपरेटर के द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों आदेशों का पालन नहीं किए जाने एवं कार्यों में कोई सुधार नहीं होने के कारण संबंधित ठेकेदार को बदलने एवं ऑपरेटर के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई किए जाने हेतु प्रतिवेदन कलेक्टर जिला अशोकनगर की ओर भेजा गया है। निरीक्षण के दौरान दीपक मौर्य अनुविभागीय अधिकारी अधिकारी पी.एच.ई.,हिमांशु पुरोहित उपयंत्री पी.ए.च.ई. एवं पटवारी उपस्थित थे।