मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार बढ़ती गर्मी ने प्रशासन को स्कूलों के समय में बदलाव करने पर मजबूर कर दिया है। विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने बड़ा निर्णय लिया है।
कलेक्टर ने जारी किए आदेश: तत्काल प्रभाव से लागू
कलेक्टर आशीष सिंह ने शनिवार को एक आधिकारिक आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूल – चाहे वह सीबीएसई, एमपी बोर्ड, सरकारी, निजी या अनुदान प्राप्त संस्थान हों – अब दोपहर 12 बजे तक ही संचालित किए जाएंगे। यह निर्णय तुरंत प्रभाव से लागू होगा और इसका उद्देश्य बच्चों को लू और गर्मी से बचाना है।
मूल्यांकन कार्य होगा यथावत
कलेक्टर ने अपने आदेश में यह भी उल्लेख किया है कि स्कूलों में चल रहे मूल्यांकन कार्य (Assessment Work) पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। मूल्यांकन पूर्ववत ही जारी रहेगा ताकि शैक्षणिक सत्र का समापन समय पर हो सके।
गर्मी की छुट्टियां 30 अप्रैल से
बता दें कि मध्यप्रदेश में स्कूलों का संचालन 30 अप्रैल तक ही किया जाएगा, जिसके बाद गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। इस आदेश से पहले स्कूल सामान्य समय पर चल रहे थे, लेकिन तापमान में हो रही तेज़ बढ़ोतरी को देखते हुए अब यह कदम उठाया गया है।
बच्चों के अभिभावकों के लिए सुझाव:
- बच्चों को हल्के और सूती कपड़े पहनाएं।
- स्कूल भेजने से पहले उन्हें पर्याप्त मात्रा में पानी या नींबू पानी पिलाएं।
- बच्चों के टिफिन में तरल पदार्थ और ठंडी चीजें शामिल करें।
- दोपहर 12 बजे के बाद धूप में निकलने से बचाएं।