Skip to content
स्वतंत्र समय – Hindi News Paper from Madhya Pradesh
  • देश
  • मनोरंजन
  • ePaper
  • मध्यप्रदेश
  • जबलपुर
  • राजनीति
  • बिजनेस
  • टेक न्यूज
  • Featured
  • अशोकनगर
  • हरदा

ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बदलाव, बिना आधार वेरीफिकेशन नहीं मिलेगा कन्फर्म टिकट

November 8, 2025 by Srashti Bisen

अब ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने वाले यात्रियों के लिए एक नया नियम लागू हो गया है। इंडियन रेलवे ने सुबह के समय टिकट बुकिंग के दौरान आधार वेरीफिकेशन को अनिवार्य कर दिया है। यानी अब IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक करने से पहले आपका खाता आधार से लिंक और वेरीफाइड होना जरूरी होगा।

यह कदम रेलवे मंत्रालय ने टिकट बुकिंग प्रणाली को और पारदर्शी बनाने तथा दलालों और फर्जी बुकिंग करने वालों पर रोक लगाने के उद्देश्य से उठाया है। अधिकारियों का कहना है कि इस फैसले से असली यात्रियों को प्राथमिकता मिलेगी और टिकट ब्लैकिंग जैसी गतिविधियों में कमी आएगी।

सुबह 8 से 10 बजे तक केवल आधार वेरीफाइड यूजर ही कर पाएंगे बुकिंग

रेलवे द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, सुबह 8 बजे से 10 बजे के बीच केवल वही यूजर्स ऑनलाइन रिजर्वेशन टिकट बुक कर सकेंगे जिनका IRCTC अकाउंट आधार से ऑथेंटिकेटेड है। यह नियम 28 अक्टूबर 2025 से प्रभावी हो गया है। इस समयावधि में बिना आधार वेरीफिकेशन के टिकट बुक करना संभव नहीं होगा। हालांकि, रेलवे काउंटर (PRS Counters) से टिकट बुकिंग की प्रक्रिया पहले की तरह ही जारी रहेगी और उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इसके अलावा, अधिकृत एजेंट्स (Authorized Agents) के लिए भी रेलवे ने सख्त नियम बनाए हैं। टिकट बिक्री शुरू होने के शुरुआती 10 मिनट तक एजेंट बुकिंग नहीं कर सकेंगे, ताकि बड़े पैमाने पर टिकट खरीदने की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जा सके। इससे पहले तत्काल टिकट बुकिंग के पहले 30 मिनट के लिए भी रेलवे ने आधार वेरीफिकेशन अनिवार्य किया था। ये सभी कदम यात्रियों को निष्पक्ष अवसर देने और टिकट वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं।

IRCTC अकाउंट में आधार वेरीफिकेशन कैसे करें

अगर आपका IRCTC अकाउंट अभी तक आधार से जुड़ा नहीं है, तो आप कुछ सरल स्टेप्स फॉलो करके आसानी से वेरीफिकेशन पूरा कर सकते हैं।

  • सबसे पहले www.irctc.co.in
    पर जाएं और अपना अकाउंट लॉग इन करें।
  • My Account सेक्शन में जाएं और Authenticate User पर क्लिक करें।
  • अब अपना आधार नंबर दर्ज करें और नाम, जन्मतिथि व जेंडर की जानकारी जांच लें। यदि कोई जानकारी गलत दिखे, तो उसे सुधारें।
  • इसके बाद Verify Details and Receive OTP पर क्लिक करें। आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (One Time Password) भेजा जाएगा।
  • ओटीपी डालकर अनुमति दें और सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें।
  • वेरीफिकेशन पूरा होते ही आपकी स्क्रीन पर एक संदेश दिखाई देगा कि आपका आधार सफलतापूर्वक ऑथेंटिकेट हो गया है।

पारदर्शिता और सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम

रेल मंत्रालय का मानना है कि यह नया नियम टिकट बुकिंग सिस्टम को अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और यात्रियों के अनुकूल बनाएगा। इससे फर्जी अकाउंट और दलाली करने वालों की गतिविधियों पर नकेल कसी जा सकेगी। अब असली यात्रियों को ट्रेन टिकट बुक करने का बेहतर मौका मिलेगा और बुकिंग प्रक्रिया में धोखाधड़ी की संभावना काफी कम हो जाएगी।

Tags IRCTC agent interface, IRCTC Rail Connect, IRCTC registration, IRCTC ticket booking, IRCTC ticket download, Www IRCTC login
© 2025 Swatantra Samay • Powered by Parshva Web Solutions

Privacy Policy

Terms

Contact