5वीं तक के पाठ्यक्रम में बदलाव को मिली मंजूरी, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार तैयार, जुलाई से मिलेंगी नई किताबें

राजस्थान सरकार ने स्कूली शिक्षा में व्यापक बदलाव की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। प्रदेश में अब सामान्य शिक्षा के साथ-साथ संस्कृत शिक्षा के सिलेबस को भी नए स्वरूप में ढालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस बदलाव को अपनी औपचारिक मंजूरी दे दी है।

2025-26 सत्र से लागू होगा नया पाठ्यक्रम

सामान्य शिक्षा के तहत कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए नया सिलेबस शिक्षा सत्र 2025-26 से अमल में लाया जाएगा। यह सिलेबस राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के मानदंडों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (RSCERT), उदयपुर द्वारा तैयार किया गया है। पाठ्यक्रम में विषयवस्तु को अधिक व्यवहारिक और मूल्यपरक बनाया गया है।

पाठ्यपुस्तकें समय पर छपेंगी और वितरित होंगी

शिक्षा विभाग के अनुसार, पाठ्यक्रम में बदलाव को मंजूरी मिलने के तुरंत बाद ही इसे राजस्थान पाठ्यपुस्तक मंडल को भेज दिया गया है, ताकि पुस्तकों की छपाई समय पर पूरी की जा सके। विभाग का कहना है कि जुलाई 2025 तक सभी स्कूलों में नई किताबें वितरित कर दी जाएंगी।

संस्कृत शिक्षा में भी होगा व्यापक बदलाव

सिर्फ सामान्य शिक्षा ही नहीं, बल्कि संस्कृत शिक्षा में भी बड़ा बदलाव किया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप 5+3+3 की संरचना के आधार पर संस्कृत शिक्षा विभाग ने नई पाठ्यपुस्तकों का निर्माण किया है। यह कार्य विभाग की ओर से गठित संस्कृत पाठ्यपुस्तक एवं पाठ्यक्रम लेखन समिति द्वारा संपन्न हुआ है।

बाल वाटिका से लेकर कक्षा 8 तक बदला सिलेबस

नई व्यवस्था के तहत संस्कृत शिक्षा के क्षेत्र में बाल वाटिका की तीन कक्षाओं से लेकर कक्षा आठवीं तक — कुल 11 स्तरों के लिए नवीन पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा। यह सिलेबस बच्चों को भाषा ज्ञान के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं से जोड़ने पर केंद्रित होगा।

भारतीय मूल्यों और ज्ञान परंपरा को मिलेगा स्थान

संस्कृत की नई पाठ्यपुस्तकों में भारतीय ज्ञान परंपरा, शिष्टाचार, परोपकार, सहिष्णुता, सद्गुण, और नैतिकता जैसे बिंदुओं को प्रमुखता दी गई है। इस तरह, सिलेबस न केवल शैक्षणिक विकास को बढ़ावा देगा, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास में भी सहायक सिद्ध होगा।

जून में होगा पाठ्यपुस्तकों का लोकार्पण

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जून माह में नए सिलेबस के आधार पर तैयार की गई संस्कृत एवं सामान्य शिक्षा की पाठ्यपुस्तकों का विधिवत अनावरण करेंगे। यह कदम प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप आधुनिक और मूल्यनिष्ठ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव होगा।