स्वतंत्र समय, भोपाल
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के एक दिन पहले की तारीख में जल संसाधन विभाग में धड़ाधड़ नियुक्ति, अतिरिक्त प्रभार देने और मंत्रालय के अधिकारी को नर्मदापुरम के चीफ इंजीनियर का प्रभार का खेल ( Charge game ) चला। जबकि ये आदेश विभाग की वेबसाइट पर19 मार्च को डाले गए। विभाग को चुनाव आयोग का आचार संहिता लागू होने का पत्र भी 19 मार्च को मिला और उसका पालन करने के निर्देश 20 मार्च को जारी किए गए। जल संसाधन विभाग की वेबसाइट पर 19 मार्च को आदेश डाला गया, जबकि आदेश में तारीख 15 मार्च यानि चुनाव आचार संहिता के एक दिन पहले की दिखाई। इस आदेश में मंत्रालय में उप सचिव के रूप में पदस्थ व्हीएस टेकाम को अपने वर्तमान दायित्व के साथ प्रभारी मुख्य अभियंता नर्मदापुरम का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया। वैसे विभाग ने 7 मार्च को जारी आदेश में मुख्य अभियंता का प्रभार प्रभारी अधीक्षण यंत्री केन बेतवा लिंक परियोजना में पदस्थ कार्यपालन यंत्री युवराज वारके को दिया था, जिसे निरस्त करते हुए उप सचिव टेकाम को दिया गया। वैसे टेकाम की मूल पदस्थापना अधीक्षण यंत्री के रूप में है।
विभाग में खूब हुआ अतिरिक्त Charge game
15 मार्च की तारीख में विभाग ने सहायक यंत्री सतना आरएस नट को प्रभारी कार्यपालन यंत्री लोअर पुरवा नहर का अतिरिक्त प्रभार दिया। सहायक यंत्री थांवर शीर्ष कार्य चंद्रशेखर धुर्वे को पिंडरई के कार्यपालन यंत्री का अतिरिक्त प्रभार दे दिया। वहीं मुख्य अभियंता चंबल बेतवा कछार कार्यालय में पदस्थ सहायक यंत्री एवं प्रभारी कार्यपालन यंत्री प्रतिभा सिंह को कार्यपालन यंत्री रायसेन संभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया। ये सभी आदेश पुरानी तारीखों में जारी करते हुए 19 मार्च को वेबसाइट पर डाले गए। इस अतिरिक्त प्रभार के खेल में ईएनसी शिशिर मिश्रा की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
निजी व्यक्तियों को बनाया शिवराज का निज सचिव
जीएडी कार्मिक ने 16 मार्च की तिथि में आदेश जारी करते हुए अशासकीय व्यक्ति प्रशांत श्रीवास्तव को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की निजी पदस्थापना में निज सचिव के पद पर संविदा नियुक्ति दी है। वहीं एक अन्य अशासकीय व्यक्ति दिनेश वर्मा को शिवराज की निजी पदस्थापना में सहायक ग्रेड-2 के पद पर संविदा नियुक्ति देते हुए 15 मार्च 2024 से एक साल के लिए पदस्थ किया है।
प्लाटून कमांडर को बना दिया निज सचिव
सतना जिला होमगार्ड कार्यालय में पदस्थ प्लाटून कमांडर सुनील गायकवाड़ को राज्यमंत्री गौतम टेटवाल की निजी स्थापना में पदस्थ करते हुए निज सचिव के पद पर पदस्थ करने के आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए हैं। वैसे मंत्री का निज सचिव मंत्रालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-3, सहायक ग्रेड-3 अथवा लिपिक को बनाया जाता है, लेकिन प्लाटून कमांडर को मंत्री का निज सचिव बनाए जाने का विरोध मंत्रालय के कर्मचारियों ने किया है।