चारू असोपा ने खरीदा नया घर, युजर्स ने किया ट्रोल, मारे ताने

हाल ही में टीवी सीरियल की मशहूर एक्ट्रेस और सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारू असोपा को सोशल मीडिया पर युजर्स जमकर ट्रोल कर रहे है। ट्रोलिंग की वजह है उनका नया घर और महंगी शॉपिंग, जो कुछ लोगो को रास नही आ रहा है। वही कुछ युजर्स उनकी तारीफ भी कर रहे है और उन्हे बधाईयां भी दे रहे है।

दरअसल, चारू असोपा का उनके पति राजीव सेन से तलाक होने के बाद वो अपनी बेटी के साथ मुंबई छोड़कर राजस्थान के बीकानेर में अपने माता-पिता के घर शिफ्ट हो गए थी। क्योंकि चारू की माली हालत ठीक नहीं चल रही थी। बीते कुछ दिनो पहले बीकानेर में रहकर चारू ने ऑनलाइन कपड़े बेचने का बिजनेस शुरू किया। जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे।

युजर्स ने किया चारू को ट्रोल….

अब हाल ही में चारू ने बीकानेर में अपना एक नया घर खरीद लिया है। उन्होने इसके लिए शॉपिंग भी की, इसके साथ ही वह फ्लाइट से ट्रेवल करती भी नजर आई। उनके वीडियो और पोस्ट देखकर युजर्स उन्हे ट्रोल कर रहे है। किसी युजर ने उन्हे गरीबी का ताना मारा, तो किसी ने उनकी इंस्टाग्राम वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि ”चारू दी वर्क इस लाइक – तूफान आए आंधी आए या अंबर गिर जाए पर काम नहीं रुकेगा।”

वही कुछ युजर्स ने ये भी लिखा कि ”जब उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है, तो उन्हे ट्रेन में सफर करना चाहिए था। किसी युजर मे उन्हे गरीब भी बोल दिया। तो किसी ने लिखा कि चारू फिजूल में गरीबी का रोना रही है।” जिस पर चारू ने युजर्स को करारा जवाब दिया है।

चारू असोपा ने कहा ये मेरा फैसला है…….

चारू ने कहा -” मैं आप लोगो को अपडेट देती रहती हूं। लोगो ने कहा कि मैने ट्रेन में सफर क्यों नही किया, फ्लाइट में क्यो ट्रेवल किया। ब्रांड ने मुझे इनवाइट किया और फ्लाइट बुक करने पर जोर दिया। कुछ लोगो ने मेरी शॉपिंग के वीडियो बनाए और कहा कि ये तो गरीब है। पहली बात, मैने कभी नहीं बोला कि मैं गरीब हूं। भगवान की कृपा से मैं ठीक से मैनेज कर रही हूं। मुझे किसी की सहानुभूति नहीं चाहिए, मैने अन्य चीजो को एक्सप्लोर करने के लिए जानबूझकर टीवी से ब्रेक लिया है। ये मेरा फैसला है।”