Check Post का नाम रोड सेफ्टी एंड इंफोर्समेंट पांइट रखा

स्वतंत्र समय, भोपाल

प्रदेश की परिवहन चौकियों ( Check Post ) को धीरे-धीरे बंद कर गुजरात पैटर्न पर चेक पाइंट से जांच करने के निर्देश पर अमल शुरू हो गया है। परिवहन विभाग ने इसी के मद्देनजर परिवहन चौकियों का नाम रोड सेफ्टी एंड इंफोर्समेंट पाइंट रखा है। साथ ही सुरक्षा के लिए कम पडऩे वाले 211 होमगार्ड की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर गृह विभाग से मांगी हैं।

Check Post की जगह 45 रोड सेफ्टी एवं इंफोर्समेंट पाइंट बनेंगे

अपर मुख्य सचिव परिवहन ने प्रमुख सचिव गृह को एक चिट्ठी भी लिखी है। वहीं 135 कम्प्यूटर ऑपरेटर और 45 कम्प्यूटर सुपरवाइजर आउटसोर्स पर मप्र राज्य इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम या सेडमैप के माध्यम से परिवहन विभाग में सेवाओं के लिए बुलाए जाएंगे। एसीएस परिवहन एसएन मिश्रा ने गृह विभाग को लिखे पत्र में कहा है कि प्रदेश में अंतर्राज्यीय सीमा पर संचालित परिवहन चेकपोस्ट ( Check Post ) के स्थान पर 45 रोड सेफ्टी एवं इंफोर्समेंट पाइंट और 94 रोड सेफ्टी और इंफोर्समेंट मोबाइल यूनिट स्थापित की जाएंगी। इसका फैसला मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश के आधार पर लिया गया है। परिवहन आयुक्त ने पहले चरण में परिवहन चेकपोस्ट के स्थान पर 45 रोड सेफ्टी एंड इंफोर्समेंट पाइंट के स्थान चिन्हित कर जिलेवार सूची उपलब्ध कराते हुए यहां तैनात किए जाने वाले 211 होमगार्ड की सेवाएं परिवहन विभाग को सौंपने के लिए कहा है।

कहा- कितने होमगार्ड जवान चाहिए

आगरा-बांबे बार्डर मुरैना में 18, इंदौर-गुजरात सीमा झााबुआ में 18, महाराष्ट: सीमा 18, इंदौर-राजस्थान नीमच में 18, नागपुर-जबलपुर सिवनी में 18, भोपाल-महाराष्ट: सीमा बैतूल में 18, इसी तरह शिवपुरी, राजगढ़, छतरपुर, रीवा, भिंड, सागर, दतिया, बैतूल, सिंगरौली आदि स्थानों के बार्डर में 18-18 होमगार्ड जवान, गुना में 8, बड़वानी, बुरहानपुर, रतलाम, आगर मालवा, सतना, अनूपपुर आदि में भी 8-8 होमगार्ड जवानों की आवश्यकता है।