भारत की युवा शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिससे पूरी दुनिया उनकी मुरीद हो गई है। महज 18 साल की उम्र में दिव्या ने शतरंज की दुनिया की सबसे बड़ी महिला खिलाड़ी, चीन की होउ यिफान को मात देकर न केवल भारत का नाम रोशन किया, बल्कि हर खेलप्रेमी को चौंका दिया।
कहां हुआ ये मुकाबला?
यह मुकाबला लंदन में चल रही फिडे विश्व रैपिड एंड ब्लिट्ज टीम चैंपियनशिप के दूसरे चरण के ब्लिट्ज सेमीफाइनल में हुआ। इस मुकाबले में दिव्या ने जबर्दस्त सूझबूझ और आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए दुनिया की नंबर-1 महिला खिलाड़ी होउ यिफान को हरा दिया। यह जीत इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि होउ यिफान लंबे समय से महिला शतरंज की सबसे मजबूत खिलाड़ियों में गिनी जाती हैं।
पीएम मोदी भी हुए दिव्या के फैन
दिव्या की इस शानदार उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा: “लंदन में वर्ल्ड टीम ब्लिट्ज चैंपियनशिप के दूसरे चरण के ब्लिट्ज सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी होउ यिफान को हराने पर दिव्या देशमुख को बधाई। उनकी सफलता उनके धैर्य और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है। यह कई उभरते शतरंज खिलाड़ियों को भी प्रेरित करती है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।” प्रधानमंत्री की इस प्रतिक्रिया ने दिव्या के हौसले को और भी बढ़ा दिया। दिव्या ने खुद भी पीएम मोदी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा: “धन्यवाद, आदरणीय प्रधानमंत्री जी। आपका मुझे सम्मानित करना मेरे लिए बहुत सम्मान और प्रोत्साहन की बात है।”
कौन हैं दिव्या देशमुख?
Divya Deshmukh, who is Divya Deshmukh, chess news, chess news india, Divya Deshmukh pm modi, World Junior No. 1, World No. 1 chess, Hou Yifan
दिव्या देशमुख, महाराष्ट्र की रहने वाली हैं और भारत की टॉप यंग चेस प्लेयर्स में से एक हैं। उन्होंने कम उम्र में ही कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं। वो 2023 में राष्ट्रीय महिला शतरंज चैंपियन भी रह चुकी हैं। दिव्या अपने आत्मविश्वास, तेज़ रणनीति और शांत स्वभाव के लिए जानी जाती हैं।