Chhattisgarh CM Oath Live: विष्णुदेव साय ने ली CM पद की शपथ, PM मोदी समेत ये नेता हुए शामिल

Chhattisgarh CM Oath Live: छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता विष्णुदेव साय ने नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री कार्यक्रम में पहुंचे है। जानकारी के मुताबिक बता दें समारोह साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में हो रहा है। देश के माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में वरिष्ठ भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।

चर्चा है कि आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ सिर्फ दो उप मुख्यमंत्री शपथ लेंगे, अरुण साव और विजय शर्मा। इनके अलावा बाकी 10 मंत्रियों को अभी शपथ के लिए इंतजार करना होगा। हो सकता है कि दो एक दिन में मंत्रियों के शपथ के लिए अलग से समारोह का आयोजन किया जाए।

अरुण साव और विजय शर्मा बने डिप्टी सीएम

अरुण साव और विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।

विष्णुदेव साय ने ली शपथ

रायपुर में विष्णुदेव साय ने हिंदी में सीएम पद की शपथ ली। कार्यक्रम स्थल साइंस कॉलेज मैदान के मंच पर प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, नड्डा और योगी के साथ कई राज्यों के सीएम मौजूद हैं।

कार्यक्रम स्थल में मंच पर रेणुका सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, पुन्नुलाल मोहले, रामविचार नेताम, अजय चंद्राकर, विक्रम उसेंडी पहली लाइन पर तो वहीं किरण सिंह जूदेव पीछे बैठे हुए हैं।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पार्टी नेताओं से लेकर कार्यकर्ता और समर्थक पहुंच रहे हैं। इस समारोह को खास बनाने के लिए सांस्कृतिक और परंपरागत नृत्य दल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मा दल अपनी प्रस्तुति से समा बांध रहे हैं।

साइंस कॉलेज मैदान में पारंपरिक वेशभूषा में लोकनृत्य करते कलाकार।

Also Read – मोहित पांडे प्रशिक्षण के बाद अयोध्या में करेंगे भगवान राम की सेवा, पुजारी के लिए लेनी होगी खास ट्रेनिंग

छत्तीसगढ़ में शपथ ग्रहण स्थल के बाहर पीएम नरेंद्र मोदी और आदिवासी नेता विष्णुदेव साय का स्टैच्यू लगा हुआ है।