स्वतंत्र समय, रायपुर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर-तेलंगाना बॉर्डर की करेगुट्टा पहाड़ी CRPF ने 72 घंटे से ऑपरेशन ऑल आउट चला रखा है। इसमें बड़ी संख्या में टॉप नक्सलियों ( naxalites ) के खात्मे की खबर मिल सकती है। इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ की जीडी बटालियन, कोबरा (सीआरपीएफ) के जवान, छत्तीसगढ़ पुलिस की डीआरजी, स्पेशल टॉस्क फोर्स और तेलंगाना पुलिस भी शामिल है।
4 हजार जवानों ने घेरा हुआ है naxalites को
ड्रोन-हेलीकॉप्टर-मोर्टार से लैस 4000 जवानों ने उस इलाके में नक्सलियों ( naxalites ) को घेरा हुआ है, जहां चप्पे-चप्पे पर नक्सलियों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) दबा रखी हैं। इतने बड़े जोखिम के बीच सुरक्षा बलों ने अभी तक आधा दर्जन नक्सलियों को मार गिराया है। सूत्रों का कहना है कि नक्सलियों के टॉप लीडर हिड़मा, देवा व सुधाकर भी सिक्योरिटी फोर्सेज के ट्रैप में आ चुके हैं। नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सीआरपीएफ डीजी खुद रायपुर से इस ऑपरेशन पर नजर रख रहे हैं। इसके अलावा बस्तर के आईजी सुंदरराज पी और सीआरपीएफ के कई अफसर, ‘ऑल आउट’ ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।