छिंदवाड़ा में BJP leader ने किया सुसाइड

स्वतंत्र समय, छिंदवाड़ा

भाजपा नेता ( BJP leader ) और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कन्हई राम रझुवंशी ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। घटना शुक्रवार सुबह 10.30 बजे की है। रघुवंशी श्री गणेश कॉलोनी स्थित अपने बंगले पर थे। उन्होंने ऊपर वाले कमरे का दरवाजा बंद कर 12 बोर की राइफल से गोली मार ली। घटना के वक्त परिजन नीचे थे। कमरे का दरवाजा तोड़कर शव निकाला गया है।

BJP leader का सुसाइड नोट किया जब्त

एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पुलिस और एफएसएल टीम ने भाजपा नेता ( BJP leader ) कमरे से डॉक्टर के पर्चे पर लिखा सुसाइड नोट जब्त किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। मैं खुद की इच्छा से आत्महत्या कर रहा हूं। कन्हई राम रघुवंशी को एमपी विधानसभा चुनाव में जिला संयोजक की कमान सौंपी गई थी। अनुभवी नेताओं में शुमार कन्हई राम 10 साल तक नगर पालिका अध्यक्ष रहे। माना जाता है कि उनकी निर्विवाद छवि के कारण वह पार्टी कार्यकतार्ओं और नेताओं की पहली पसंद थे।