छिंदवाड़ा मेयर Vikram Ahake का यूटर्न, नकुल के समर्थन में उतरे

स्वतंत्र समय, भोपाल

करीब एक पखवाडे पहले भाजपा जॉइन करने वाले छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके ( Vikram Ahake ) ने यूटर्न ले लिया है। विक्रम ने वीडियो जारी कर नकुलनाथ को वोट देने की अपील की है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि भाजपा में घुटन हो रही थी। विक्रम ने भाजपा छोडऩे की बात तो कही है। लेकिन कांग्रेस में वापसी को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। अपने एक्स अकाउंट पर उन्होंने जो फोटो लगाई है, उसमें वे कमलनाथ और नकुलनाथ की फोटो निहारते दिख रहे हैं।

Vikram Ahake का शुक्रवार को वीडियो हुआ वायरल

छिंदवाड़ा मेयर विक्रम अहाके ( Vikram Ahake ) का शुक्रवार को एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो को लेकर उन्होंने कहा-हां सही है। अहाके ने कहा-छिंदवाड़ा के विकास को लेकर भाजपा में गए थे, क्योंकि हम सत्ता शासन में नहीं थे। मैं आज जो कुछ भी हूं, कमलनाथ की वजह से हूं। आप लोगों को मेरा बैकग्राउंड पता है, मैं क्या था। पॉलिटिक्स से हटकर एक मानव स्वभाव के हिसाब से देखें तो मेरे अंदर एक चुभन और घुटन सी हो रही थी। आज जिस इंसान की वजह से मुझे वहां गांव से यहां तक लाए। अहाके ने कहा-मुुझे वेटर से मेयर बनाया और आज मैं उनके साथ खड़ा नहीं हूं तो वो चीजें मुझे खल रहीं थीं। तो फिर मैंने कहा कि जो होगा देखेंगे। लेकिन, मैं अपने नेता को नहीं छोड़ सकता। भाजपा में आपको ले जाने वाले सवाल पर अहाके ने कहा-कुछ लोग थे, लेकिन मैं उनका नाम सार्वजनिक नहीं करना चाहता। अहाके ने कहा-मैं किसी प्रकार के दबाव में नहीं आऊंगा।