मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की सुख समृधि की कमाना के लिए मां हिंगलाजिन मंदिर पहुंचे
बकावंड- अपने दो दिवसीय दौरे पर बस्तर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 133 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने जिला केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा संचालित एटीएम वैन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित योजना के तहत 25 कुम्हारों को इलेक्ट्रिक चॉक प्रदान की। इससे पहले मुख्यमंत्री बकावंड विकासखंड के ग्राम गिरौला स्थित मां हिंगलाजिन मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली व सुख-समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री ने मंदिर प्रांगण में बस्तर क्षेत्र के आदिवासी विकास प्राधिकरण की ओर से बनवाई गई 9 गुमटियों की चाबी हितग्राहियों को सौंपी गई । आदिवासी विकास प्राधिकरण द्वारा 1-1 लाख रुपये की राशि स्वरोजगार के लिए हर एक हितग्राहियों को स्वीकृत की गई है। इसमें से 90 हजार रुपये से गुमटी बनाई गई है। पूजन सामग्री दुकान के संचालन के लिए 10 हजार रुपये तक की राशि हितग्राहियों को प्रदान की गई है। इससे पहले बस्तर पहुंचने पर सांसद फूलोदेवी नेताम, सांसद दीपक बैज सहित अन्य नेताओं और अफसरों ने उनकी आगवानी की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देर शाम बस्तर के डोंगाघाट में गोबर से बिजली का उत्पादन करने वाले यंत्र का उद्घाटन करेंगे जिसकी मदद से छत्तीसगढ़ में अब गोबर से बिजली बनेगी। उसके पहले दोपहर पीजी कॉलेज स्पोर्ट्स ग्राउंड धरमपुरा में संभाग स्तरीय छात्रावासी छात्रों के सम्मेलन में शामिल हुए । वहां से ग्राम लामनी में पक्षी विहार का अवलोकन करने जाएंगे फिर इंद्रावती विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होंगे फिर अगले दिन गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लालबाग में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।