मुख्यमंत्री धामी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ स्कूलों का नाम बदलकर उन्हें बलिदानियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर रखने की मंजूरी दी है। इसके बाद राजकीय इंटर कालेज चिपलघाट पौड़ी गढ़वाल का नाम बदलकर बलिदानी श्री भगत सिंह रावत राजकीय इंटर कालेज चिपलघाट पौड़ी गढ़वाल कर दिया जाएगा। यह कदम देशभक्ति और बलिदान को सम्मान देने के लिए उठाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे नामों से युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत होगी और वे अपने इतिहास और वीरता को याद रखेंगे। इससे स्कूलों का गौरव भी बढ़ेगा।
देहरादून में राजकीय विद्यालय का नामकरण पंडित सैराम के नाम पर हुआ
देहरादून जिले में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैंद्रथ चकराता का नाम बदलकर अब पंडित सैराम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कर दिया गया है। यह बदलाव स्कूल को नए नाम से पहचान दिलाने और पंडित सैराम को सम्मान देने के लिए किया गया है। इससे विद्यालय की एक नई पहचान बनेगी और छात्रों में उनके इतिहास और योगदान को याद रखने की भावना बढ़ेगी। यह कदम शिक्षा और सम्मान दोनों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर दो सरकारी स्कूलों का नामकरण
राज्य सरकार ने पौड़ी गढ़वाल के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुण्डेरगांव का नाम बदलकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. कुंवर सिंह रावत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नाम से जाना जाएगा। वहीं, पिथौरागढ़ में स्थित राजकीय इंटर कालेज डीडीहाट का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री माधों सिंह जंगपांगी जीआईसी डीडीहाट पिथौरागढ़ रखा गया है। यह नाम बदलने का उद्देश्य इन वीर स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करना और उनकी याद को बनाए रखना है। इससे स्कूलों की पहचान और भी मजबूत होगी और छात्रों में देशभक्ति की भावना बढ़ेगी।