नवनिर्मित टेक्सटाइल इकाई का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया उद्घाटन

स्वतंत्र समय, औबेदुल्लागंज

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्राम तामोट जिला रायसेन में सागर ग्रुप की आधुनिक एसएमपीएल इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल इंडस्ट्री की नवनिर्मित इकाई का उद्घाटन किया उद्घाटन समारोह में राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ,विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव ,भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा, सांची विधानसभा क्षेत्र से डॉक्टर प्रभु राम चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह डॉक्टर नवनीत मोहन कोठारी , प्रबंधक संचालक औद्योगिक विकास निगम भोपाल कमिश्नर पवन शर्मा इरशाद अली आईपीएस आईजी होशंगाबाद ,कलेक्टर रायसेन अरविंद दुबे की गरिमा उपस्थिति रही उद्घाटन के दौरान मीडिया प्रतिनिधि भोपाल व रायसेन के शासन के अधिकारी मौजूद रहे नवनिर्मित इकाई 20 से 45 के काउंट रेज में ब्लो रूम ब्लेड कॉटन पॉलिएस्टर कॉम्बट यार्न का निर्माण करेगी सागर ग्रुप के संस्थापक व चेयरमैन सुधीर अग्रवाल द्वारा बताया गया की कंपनी की नवनिर्मित इकाई से प्रदेश के लगभग 4000 युवाओं को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे हम नई परियोजना में मध्य प्रदेश में डाईंग/प्रोसेसिंग की इकाई को स्थापित करने के लिए आगे बढ़ेंगे नवनिर्मित इकाई से यार्न व फैब्रिक 20 से ज्यादा देशों में निर्यात किया जाएगा इस मौके पर सागर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ सुधीर अग्रवाल ने बताया कि नवनिर्मित इकाई ब्लेड पॉलिएस्टर कॉटन यार्न फैब्रिक निर्यात से प्रथम 10 चुनिंदा टेक्सटाइल क्लस्टर में मध्य प्रदेश का नाम दर्ज करने में सफल होगा और हमारे मिशन राष्ट्र निर्माण में एक कदम और करीब ले जाएगा।

उद्योगों को आत्मनिर्भर बनाएंगे

नवनिर्मित इकाई के गुणवत्ता वाले उत्पादक को हम विश्व के कोने-कोने में निर्यात करेंगे जो गुणवत्ता 20 विश्व स्तरीय मानकों पर आधारित है मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उद्घाटन कर इकाई का भ्रमण किया और इकाई में कार्य कर रही महिलाओं से बातचीत की सभा को संबोधित करते हुए डॉ यादव ने कहा उद्योगों को आत्मनिर्भर और लाभकारी बनाए जाने के लिए बढ़ावा दिया जाएगा उद्योगपतियों को अपनी इकाई स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा हर संभव सहायता दी जाएगी राज सरकार उद्योगों को बढ़ावा देकर युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार प्रयास रत रहेगी।