इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया भव्य शस्त्र पूजन

इंदौर में विजयादशमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस लाइन में आयोजित शस्त्र पूजन समारोह में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने पारंपरिक तलवार, भाला से लेकर आधुनिक एके-47 तक के शस्त्रों का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विजयादशमी केवल बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह शौर्य, साहस और कर्तव्यनिष्ठा का उत्सव भी है।

शस्त्र पूजन का महत्व: अनुशासन और सुरक्षा का प्रतीक

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शस्त्र केवल युद्ध का साधन नहीं हैं, बल्कि अनुशासन और मर्यादा का प्रतीक भी हैं। पुलिस और सुरक्षा बल इन्हीं शस्त्रों के माध्यम से समाज की रक्षा का संकल्प लेते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रावण दहन के साथ शस्त्र पूजन को और व्यापक रूप से मनाने की आवश्यकता है ताकि यह परंपरा और सशक्त बन सके।

हर जिले में जनसहभागिता के साथ उत्सव मनाने की अपील

डॉ. यादव ने यह संदेश भी दिया कि विजयादशमी को हर जिले में जनसहभागिता और सांस्कृतिक उत्साह के साथ मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शस्त्र और सैनिक एक-दूसरे के पर्याय हैं और भारतीय परंपरा में शिव और शक्ति को एक रूप माना गया है। उन्होंने सभी से अपील की कि पर्वों और उत्सवों को आनंद और उल्लास के साथ मनाया जाए।

वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति

इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर शिवम वर्मा, नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव, विधायकगण और अन्य जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने समारोह की गरिमा को और बढ़ाया।

पुलिस कमिश्नर ने बताया शस्त्र पूजन का महत्व

पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने कहा कि शस्त्र पूजन की परंपरा पुलिस बल में उत्साह, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भाव पैदा करती है। उन्होंने बताया कि इंदौर में जनता और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के प्रयास जारी हैं। नवदुर्गा उत्सव में इस सहयोग के सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिले हैं।

मुख्यमंत्री ने पुलिस वाहनों और शस्त्रागार का किया अवलोकन

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस वाहनों का पूजन किया और शस्त्रागार का निरीक्षण भी किया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आर.के. सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सशस्त्र पुलिस बल के बैंड ने धार्मिक गीत और भजन प्रस्तुत किए, जिसने पूरे समारोह स्थल को भक्तिमय और गरिमामय बना दिया।