सोमत कुशवाह/बैरसिया-प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को बैरसिया के बसई पातलपुर में औद्योगिक पार्क का भूमि पूजन किया। इसके साथ ही जल जीवन मिशन के तहत 42 गांवों की संयुक्त नल जल योजना का भूमि पूजन भी किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहाँ पर मौजूद जनता को संबोधित करते हुए कहा मैं मुख्यमंत्री बाद में हूँ, अपने भांजे-भांजियों का मामा, बहनों का भाई और बुजुर्गों का बेटा पहले हूँ। आप सब मेरा विशाल परिवार हैं। इसलिए अपने परिवार की जिंदगी बदलने के लिए अनेकों योजनाएँ हमने बनाईं हैं।
उन्होंने कहा कि बहनों के सशक्तिकरण के लिए मैंने लाडली बहना योजना बनाई। इसमें प्रतिमाह गरीब बहनों को एक हजार रुपए यानी साल में 12 हजार रुपए दिए जाएंगे। बहनें सशक्त होंगी तो परिवार और समाज सशक्त होगा। बेटियों की जिंदगी बदलने के लिए हमने लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सहित अनेकों योजनाएं बनाईं। कांग्रेस ने सरकार में आते ही अनेकों योजनाओं को बंद कर दिया।
मध्यप्रदेश की धरती पर कोई गरीब रहने की जमीन के बिना नहीं रहेगा।
मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना में भूखण्ड प्रदान कर रहने की जमीन का मालिक बनायेंगे। कमलनाथ ने कहा था कि बेटियों के विवाह पर 51 हजार रुपये देंगे। बेटियों की शादी हो गई, डोली उठ गई। बेटी विदा होकर ससुराल पहुँच गई, भांजे-भंजियां भी आ गए, लेकिन 15 महीनों में कमलनाथ का एक रुपये भी नहीं आया।
महिलाएं परिवार की धुरी हैं। उन्हें समृद्ध बनाने के लिए हमने आजीविका मिशन बनाया, गाँव-गाँव स्व सहायता समूह बनाए और बहनों की आमदनी बढ़ाने के प्रयास किए।
मेरा प्रयास है कि हमारी स्व सहायता समूह की बहनों की आमदनी कम से कम 10 हजार रुपए प्रतिमाह हो।
मुझे यह बताते हुए खुशी है कि हमारी बहनें सशक्त बन रही हैं और प्रदेश की प्रगति में भी योगदान दे रही हैं।
भोपाल जिले में 4 हजार 181 से अधिक स्व सहायता समूहों से 46 हजार से अधिक बहनें जुड़ी हैं। अब तक इन बहनों को 101.68 करोड़ का रुपये 2% ब्याज दर पर बैंक लोन उपलब्ध कराया गया है।
बैरसिया विधायक ने की कई मांगे
बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने कार्यक्रम के दौरान बैरसिया क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया। साथ ही क्षेत्र के लिए कई मांगे की। इसमें मुख्य रूप से भोपाल बैरसिया मार्ग पर फोर-लेन सड़क निर्माण की मांग की। वहीं टेम बांध परियोजना से बैरसिया क्षेत्र के गांवों में सिंचाई के लिए पानी देने की मांग की। इसके साथ ही नजीराबाद या रुनाह में महाविद्यालय की स्थापना करने की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सिंचाई परियोजना की मांग को मानते हुए सर्वे कराकर सिंचाई की व्यवस्था करने की घोषणा कर दी है।
कलश पुजन कर किया नल जल योजना का भूमि पूजन
कार्यक्रम के दौरान जल जीवन मिशन के अंतर्गत 42 गांवों की संयुक्त नल-जल योजना का भूमि पूजन के लिए 42 गांवों से 42 जल से भरे कलश मंगाए थे। इन कलशों की पूजन के बाद इन्हें संजय सागर बांध में मिलाया जाएगा। कार्यक्रम में विधायक विष्णु खत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुंवर नोरंग गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष तनुश्री कुलदीप सिंह राठौड़, सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।